ETV Bharat / city

Cloud Burst in Kullu: मणिकर्ण के बाद मलाणा में फटा बादल, कई गाड़ियां बही, एक महिला का शव मिला - Cloud burst in Malana

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बुधवार सुबह बादल फटने के बाद मलाणा नाले (Cloud burst in Malana of Kullu) में भी बादल फटा है. यहां भी बादल फटने (Cloud Burst in Kullu) से काफी नुकसान हुआ है. करीब आधा दर्जन गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई और कई खच्चर भी पानी में बह गई. यहां एक महिला का भी शव बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Cloud burst in Malana of Kullu
Cloud burst in Malana of Kullu
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 4:20 PM IST

कुल्लू: हिमाचल में मानसून की बारिश अपने साथ आफत लेकर आती है. बुधवार सुबह कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटने के बाद मलाणा नाले (Cloud burst in Malana of Kullu) में भी बादल फटा है. बादल फटने (Cloud Burst in Kullu) से करीब आधा दर्जन गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई. जानकारी के मुताबिक टीन शेड में रखे हुए आधा दर्जन खच्चर भी पानी में बह गए. इसके अलावा मलाणा हाइड्रो प्रोजेक्ट में भी पानी घुस गया. जहां मौजूद 30 कर्मचारियों का रेस्क्यू किया गया है.

बताया जा रहा है कि ये सभी प्रोजेक्‍ट के भवन में फंस गए थे, जिन्‍हें स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला. मलाणा नाले से एक महिला का शव भी बरामद हुआ है, हालांकि अब तक पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन माना जा रहा है कि पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से ही महिला की मौत हुई है.

मलाणा में फटा बादल.

मलाणा पंचायत के उपप्रधान राम जी ठाकुर ने बताया कि सुबह अचानक बादल (Cloud burst in Malana) फट गया, जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है. वहीं, जगह-जगह भूस्खलन होने से सड़क भी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे कई लोगों ने अपनी गाड़ियां खड़ी की थी. वो भी पानी के तेज बहाव की चपेट में आई हैं. इसके अलावा टीन शेड में स्थानीय लोगों द्वारा रखा गया सामान भी पानी में बह गया है. वहीं, एसडीएम कुल्लू प्रशांत सरकेक ने बताया कि बादल फटने के सूचना के बाद टीमों को रवाना किया गया है.

बता दें कि हिमाचल में मानसून (Monsoon in Himachal) शुरू होते ही नुकसान का दौर भी शुरू हो गया है. आए दिन भारी बारिश (Weather in Himachal) के चलते जगह-जगह बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने (Cloud burst in Himachal) जैसे हादसे पेश आ रहे हैं.

पशुओं को चारा देने जा रही महिला नाले में बही: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा में सुबह बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई है। वही, रेस्क्यू टीम अब नाले से महिला के शव को निकालने में जुट गई हैं। महिला की पहचान साजो देवी के रूप में हुई हैं और महिला का पति भी उसे बचाने में घायल हुआ है. जानकारी के अनुसार मलाणा निवासी साजो देवी अपने पशुओं को चारा और पानी डालने के लिए जा रही थी. गांव से कुछ दूरी पर उनकी पशुशाला थी. साजो देवी के साथ गांव की ही अन्य महिला भी थी, लेकिन गांव से कुछ दूरी पर बहते नाले में बादल फटने के कारण बाढ़ आई थी. ऐसे में नाले का जलस्तर बढ़ा हुआ था.

मलाणा में बादल फटने से हुई साजो देवी की मौत: साजो देवी के साथ गई दूसरी महिला ने उसे नाला पार न करने के लिए कहा, लेकिन साजो देवी ने कहा कि वह इसे आसानी से पार कर लेगी, लेकिन जैसे ही वह नाले में उतरी तो वह पानी के तेज बहाव में फंस गई. वहीं, पीछे से आ रहे उसके पति को उसके पानी में फंसने की सूचना मिली तो वह उसे बचाने के लिए उतरा. इसी बीच नाले का जलस्तर बढ़ने से साजो देवी पानी में बह गई. वही, पति ने उसे बचाने का प्रयास किया जिसमें वह भी घायल हो गया. महिला पानी में बहने के बाद कुछ दूरी पर पड़ी एक पाइप के पास फंस गई. जलस्तर अधिक होने के कारण महिला का शव नहीं निकाला जा सका है. एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि नाले का जलस्तर कम होते ही महिला के शव को निकाल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल मणिकर्ण घाटी में राहत व बचाव कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें: Cloud Burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, 4 लोग लापता, प्रशासन मौके पर रवाना

कुल्लू: हिमाचल में मानसून की बारिश अपने साथ आफत लेकर आती है. बुधवार सुबह कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटने के बाद मलाणा नाले (Cloud burst in Malana of Kullu) में भी बादल फटा है. बादल फटने (Cloud Burst in Kullu) से करीब आधा दर्जन गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई. जानकारी के मुताबिक टीन शेड में रखे हुए आधा दर्जन खच्चर भी पानी में बह गए. इसके अलावा मलाणा हाइड्रो प्रोजेक्ट में भी पानी घुस गया. जहां मौजूद 30 कर्मचारियों का रेस्क्यू किया गया है.

बताया जा रहा है कि ये सभी प्रोजेक्‍ट के भवन में फंस गए थे, जिन्‍हें स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला. मलाणा नाले से एक महिला का शव भी बरामद हुआ है, हालांकि अब तक पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन माना जा रहा है कि पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से ही महिला की मौत हुई है.

मलाणा में फटा बादल.

मलाणा पंचायत के उपप्रधान राम जी ठाकुर ने बताया कि सुबह अचानक बादल (Cloud burst in Malana) फट गया, जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है. वहीं, जगह-जगह भूस्खलन होने से सड़क भी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे कई लोगों ने अपनी गाड़ियां खड़ी की थी. वो भी पानी के तेज बहाव की चपेट में आई हैं. इसके अलावा टीन शेड में स्थानीय लोगों द्वारा रखा गया सामान भी पानी में बह गया है. वहीं, एसडीएम कुल्लू प्रशांत सरकेक ने बताया कि बादल फटने के सूचना के बाद टीमों को रवाना किया गया है.

बता दें कि हिमाचल में मानसून (Monsoon in Himachal) शुरू होते ही नुकसान का दौर भी शुरू हो गया है. आए दिन भारी बारिश (Weather in Himachal) के चलते जगह-जगह बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने (Cloud burst in Himachal) जैसे हादसे पेश आ रहे हैं.

पशुओं को चारा देने जा रही महिला नाले में बही: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा में सुबह बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई है। वही, रेस्क्यू टीम अब नाले से महिला के शव को निकालने में जुट गई हैं। महिला की पहचान साजो देवी के रूप में हुई हैं और महिला का पति भी उसे बचाने में घायल हुआ है. जानकारी के अनुसार मलाणा निवासी साजो देवी अपने पशुओं को चारा और पानी डालने के लिए जा रही थी. गांव से कुछ दूरी पर उनकी पशुशाला थी. साजो देवी के साथ गांव की ही अन्य महिला भी थी, लेकिन गांव से कुछ दूरी पर बहते नाले में बादल फटने के कारण बाढ़ आई थी. ऐसे में नाले का जलस्तर बढ़ा हुआ था.

मलाणा में बादल फटने से हुई साजो देवी की मौत: साजो देवी के साथ गई दूसरी महिला ने उसे नाला पार न करने के लिए कहा, लेकिन साजो देवी ने कहा कि वह इसे आसानी से पार कर लेगी, लेकिन जैसे ही वह नाले में उतरी तो वह पानी के तेज बहाव में फंस गई. वहीं, पीछे से आ रहे उसके पति को उसके पानी में फंसने की सूचना मिली तो वह उसे बचाने के लिए उतरा. इसी बीच नाले का जलस्तर बढ़ने से साजो देवी पानी में बह गई. वही, पति ने उसे बचाने का प्रयास किया जिसमें वह भी घायल हो गया. महिला पानी में बहने के बाद कुछ दूरी पर पड़ी एक पाइप के पास फंस गई. जलस्तर अधिक होने के कारण महिला का शव नहीं निकाला जा सका है. एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि नाले का जलस्तर कम होते ही महिला के शव को निकाल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल मणिकर्ण घाटी में राहत व बचाव कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें: Cloud Burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, 4 लोग लापता, प्रशासन मौके पर रवाना

Last Updated : Jul 6, 2022, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.