कुल्लू : कोरोना के साथ-साथ जिला कुल्लू के कुछ क्षेत्रों में बेशहारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. जिला के मोहल में एक बेसहारा बैल ने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल कार व साथ की दुकानों के शटर को टक्कर मार कर काफी नुकसान पहुंचा है. इसके चलते दुकान में लगे शटर भी खराब हो गए हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बैल पर काबू में करने की भी कोशिश की, लेकिन वह किसी के काबू में नहीं आया.
गनीमत यह रही कि इस दौरान बैल ने किसी आदमी पर हमला नहीं किया. बैल इतने गुस्से में दिख रहा था कि उस समय कोई व्यक्ति सामने होता तो उसे भी मारकर बुरी तरह से घायल कर सकता था.
स्थानीय निवासी विनोद कुमार का कहना है कि आए दिनों सड़कों पर बेसहारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. साथ ही बेसहारा पशु लोगों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पशु सड़कों पर भी बैठे रहते हैं जिससे किसी तरह की घटना होने आशंका बनी रहती है. विनोद कुमार ने कहा कि बैल ने टक्कर मारकर कार, मोटरसाइकिल को काफी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन इन बेसहारा पशुओं को किसी गौ सदन में रखने की व्यवस्था करें, ताकि आए दिन इस तरह की घटना से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें : 444 व्यक्तियों को विदेश से हिमाचल प्रदेश लाया गया, वंदे भारत मिशन के तहत 39 देशों से हुई वापसी
ये भी पढ़ें : निजी स्कूल नहीं वसूल पाएंगे मनमर्जी की फीस, शिमला के इन स्कूलों पर हो सकती कार्रवाई