ETV Bharat / city

कुल्लू: जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के कई दिग्गज हारे, जनता ने नकारा

कुल्लू में कांग्रेस-बीजेपी के कई नेताओं को झटका लगा है. जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर जिला परिषद चायल वार्ड से चुनाव हार गए हैं. कामरेड पूर्ण चंद ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर को करीब 845 मचों से पटकनी दी है.

panchayat election
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 1:14 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इस बार कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है. कई इलाकों में बीजेपी-कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की हार हुई है. सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में 2 जिला परिषद की सीटों पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की हार हुई है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष को जनता ने नकारा

अगर बात जिला कुल्लू की करें तो यहां भी परिणाम चौंकाने वाले आए हैं. जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर जिला परिषद चायल वार्ड से चुनाव हार गए हैं. कामरेड पूर्ण चंद ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर को करीब 845 मचों से पटकनी दी है.

बीजेपी नेता की हुई हार

प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य बालमुकंद राणा भी नसोगी वार्ड से जिला परिषद चुनाव के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने बालमुकंद राणा को 986 मतों से हरा दिया है. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सेसराम चौधरी को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. सेसराम चौधरी की 367 मतों से हार हुई है.

कई दिग्गजों को मिली हार

मनाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेचा देवेंद्र नेगी का अच्छा प्रभाव है, लेकिन इन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. जेष्ठा वार्ड से निर्वतमान जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी जंग में उतरीं थीं, लेकिन इन्हें भी करारी हार का सामना करना पड़ा और वो तीसरे नंबर पर रहीं. इसके साथ ही धाउगी वार्ड से कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता इंदू पटियाल भी जिला परिषद के लिए चुनावी मैदान में उतरीं थीं, लेकिन इंदू पटियाल को कारारी हार का सामना करना पड़ा. इंदू पटियाल छठे नंबर पर रहीं.

दिग्गजों को झटका

बात अगरे बाड़ी जिला परिषद वार्ड की करें तो यहां भी कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व में एपीएमसी के जिलाध्यक्ष रहे यूपेंद्रकांत मिश्रा भी चुनाव हार गए हैं. इस वार्ड में ही भाजपा के जिला महामंत्री जोगिंद्र शुक्ला को भी हार का सामना करना पड़ा. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी देविंद्र सिंह ने जीत हासिल की है. इसके अलावा लरांकेलो वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी व पूर्व जिला परिषद सदस्य रहीं रेशमा ठाकुर को भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने 2 हजार 152 मतों से हरा दिया है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

कुल्लू: प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इस बार कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है. कई इलाकों में बीजेपी-कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की हार हुई है. सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में 2 जिला परिषद की सीटों पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की हार हुई है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष को जनता ने नकारा

अगर बात जिला कुल्लू की करें तो यहां भी परिणाम चौंकाने वाले आए हैं. जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर जिला परिषद चायल वार्ड से चुनाव हार गए हैं. कामरेड पूर्ण चंद ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर को करीब 845 मचों से पटकनी दी है.

बीजेपी नेता की हुई हार

प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य बालमुकंद राणा भी नसोगी वार्ड से जिला परिषद चुनाव के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने बालमुकंद राणा को 986 मतों से हरा दिया है. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सेसराम चौधरी को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. सेसराम चौधरी की 367 मतों से हार हुई है.

कई दिग्गजों को मिली हार

मनाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेचा देवेंद्र नेगी का अच्छा प्रभाव है, लेकिन इन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. जेष्ठा वार्ड से निर्वतमान जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी जंग में उतरीं थीं, लेकिन इन्हें भी करारी हार का सामना करना पड़ा और वो तीसरे नंबर पर रहीं. इसके साथ ही धाउगी वार्ड से कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता इंदू पटियाल भी जिला परिषद के लिए चुनावी मैदान में उतरीं थीं, लेकिन इंदू पटियाल को कारारी हार का सामना करना पड़ा. इंदू पटियाल छठे नंबर पर रहीं.

दिग्गजों को झटका

बात अगरे बाड़ी जिला परिषद वार्ड की करें तो यहां भी कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व में एपीएमसी के जिलाध्यक्ष रहे यूपेंद्रकांत मिश्रा भी चुनाव हार गए हैं. इस वार्ड में ही भाजपा के जिला महामंत्री जोगिंद्र शुक्ला को भी हार का सामना करना पड़ा. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी देविंद्र सिंह ने जीत हासिल की है. इसके अलावा लरांकेलो वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी व पूर्व जिला परिषद सदस्य रहीं रेशमा ठाकुर को भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने 2 हजार 152 मतों से हरा दिया है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

Last Updated : Jan 24, 2021, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.