कुल्लू: जिला कुल्लू मुख्यालय स्थित 10 करोड़ की लागत से बना भूतनाथ पुल एक साल से बंद है. इसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है जिसके चलते वामतट मार्ग होकर जाने वाले वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों को बस स्टैंड से लेकर पुल तक पैदल जाना पड़ता है. मनाली वामतट होकर आने वाली बसें भी पुल के दूसरी तरफ ही सवारियों को उतार रही है जिस कारण लोगों को सामान लेकर पैदल आना पड़ रहा है. बारिश के समय लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशाशन से मांग रखी है कि पुल का मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाए.
स्थानीय निवासी ने कहा कि कि पुल के बंद होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुजुर्गों को बस स्टैंड से पुल तक आने के लिए पैदल चलना पड़ता है. साथ ही धूप और बारिश के दौरान भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पुल का निर्माण कार्य जल्दी शुरू किया जाए ताकि स्थानीय जनता को परेशान ना होना पड़े.
वहीं, छात्रा का कहना है कि पुल बंद होने के चलते उन्हें पैदल ही सामान लेकर आना पकड़ता है और कभी ऑटो रिक्शा करे तो वो बहुत महंगा पड़ता है और बारिश और धूप के समय भी बहुत मुश्किल होती है. उन्होंने प्रशासन से पुल को जल्द ठीक करने की मांग की है जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुचाएं: सीएम'