कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भगवान रघुनाथ की शोभायात्रा को लेकर रघुनाथ मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार और पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने की.
भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने बताया कि रघुनाथ की शोभायात्रा मंदिर से दोपहर दो बजे शुरू होगी और करीब तीन बजे ढालपुर स्थित रथ मैदान में पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि रथ मैदान से आरंभ होने वाली रथयात्रा के दौरान मैदान में सभी देव परंपराओं को निभाया जाएगा.
भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस का सहयोग लिया जाएगा. भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की और कमेटियों का गठन किया गया है.
छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने बताया कि रथ यात्रा की व्यवस्था को लेकर पांच अक्टूबर को पुलिस प्रशासन की एक टीम आयोजन स्थल और भगवान रघुनाथ की शोभायात्रा वाली जगह का निरीक्षण करेगी.