ETV Bharat / city

टिकट बंटवारे पर पूर्व सासंद महेश्वर सिंह का बयान, बोले- BJP लोस चुनाव में प्रत्याशी के चयन में करेगी न्याय

author img

By

Published : Feb 15, 2019, 3:15 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसदमहेश्वर सिंह ने कहा कि पार्टी न्याय करेगी और लेकिन अभी यह सब भविष्य के गर्भ में है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन सर्वेक्षण कर रही है. इसके बाद भाजपा चिंतन कर टिकट पर विचार करेगी.

महेश्वर सिंह

कुल्लू: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. और टिकट दावेदारी को लेकर सभी पार्टी में गहमागहमी का माहौल है. वहीं, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा टिकट के लिए आवेदन नहीं मांगती है.
महेश्वर सिंह ने कहा कि पार्टी न्याय करेगी और लेकिन अभी यह सब भविष्य के गर्भ में है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन सर्वेक्षण कर रही है. इसके बाद भाजपा चिंतन कर टिकट पर विचार करेगी.

maheshwar singh
महेश्वर सिंह

undefined
चुनाव में भाजपा का जहां जीताऊं प्रत्याशी पर फोकस रहेगा, वहीं उसके पास्ट को भी देखा जाएगा. प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे जनमंच पर कहा कि यह एक अच्छा कदम है. लोगों को छोटे-छोटे कामों का मौके पर निपटारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पर जो सुझाव भी आ रहे, सरकार उन पर काम कर रही है.

कुल्लू: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. और टिकट दावेदारी को लेकर सभी पार्टी में गहमागहमी का माहौल है. वहीं, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा टिकट के लिए आवेदन नहीं मांगती है.
महेश्वर सिंह ने कहा कि पार्टी न्याय करेगी और लेकिन अभी यह सब भविष्य के गर्भ में है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन सर्वेक्षण कर रही है. इसके बाद भाजपा चिंतन कर टिकट पर विचार करेगी.

maheshwar singh
महेश्वर सिंह

undefined
चुनाव में भाजपा का जहां जीताऊं प्रत्याशी पर फोकस रहेगा, वहीं उसके पास्ट को भी देखा जाएगा. प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे जनमंच पर कहा कि यह एक अच्छा कदम है. लोगों को छोटे-छोटे कामों का मौके पर निपटारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पर जो सुझाव भी आ रहे, सरकार उन पर काम कर रही है.
भाजपा लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी के चयन में करेगी न्याय: महेश्वर
कुल्लू
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा टिकट के लिए आवेदन नहीं मांगती है। उन्होंने कहा कि पार्टी न्याय करेगी और लेकिन अभी यह सब भविष्य के गर्भ में है। रघुनाथपुर में मनाए गए जन्मदिन के मौके पर महेश्वर सिंह ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन सर्वेक्षण कर रही है। इसके बाद भाजपा चिंतन कर टिकट पर विचार करेगी। चुनाव में भाजपा जहां जीताऊ प्रत्याशी पर फोकस रहेगा, वहीं उसके पास्ट को भी देखा जाएगा। हालांकि, वह ज्यादा कुछ कहने से बचते रहे। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि संगठन के नेताओं ने भी साफ किया है कि सर्वेक्षण बड़ी मेरिट पर होगा और मेरिट ही आधार रहेगा। प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे जनमंच पर कहा कि यह एक अच्छा कदम है। लोगों को छोटे-छोटे कामों का मौके पर निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पर जो सुझाव भी आ रहे, सरकार उन पर काम कर रही है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.