कुल्लू: जिला कुल्लु के बंजार उपमंडल में शहीद सैनिक की पत्नी के खाते से 32 लाख रुपये गायब होने के मामले में पुलिस ने बैंक के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ बंजार थाने में आईपीसी धारा-409, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव चेत्थर की रहने वाली शहीद सैनिक की पत्नी को पति की शहादत के बाद राशि मिली थी. इसकी महिला ने पेंशन खाते के साथ बेटे के नाम पर एफडी करवाई थी.
पंजाब नेशनल बैंक की बंजार शाखा में महिला के खाते से साल 2011 से लेकर 2014 के बीच 32 लाख रुपये गायब हुए थे. जिसकी महिला ने बंजार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि राशि बैंक के कर्मचारी ने धोखे से अपने खाते में ट्रांसफर कर ली और राशि निकालता भी रहा.
डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को मंडी से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान धर्म लाल उम्र 54 साल निवासी अपर पंडोह जिला मंडी के रुप में हुई है.