कुल्लू: देश भर में बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जहां अब आम जनता परेशान होने लगी है, वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले माल वाहक वाहनों ने भी अपना किराया बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसका असर खाद्य सामग्री पर भी पड़ रहा है. वहीं, वीरवार को बंजार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर की अगुवाई में पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर में मोदी सरकार के द्वारा की गई वृद्धि पर एसडीएम बंजार को सौंपा.
इस मौके पर दुष्यंत ठाकुर ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क पर बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसके चलते आम जनता परेशान है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि बंजार विधानसभा की हालत बहुत खराब है. किसी भी क्षेत्र में यहां पर कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतरी है और लोगों को विभागों में जाकर के कई दिनों तक चक्कर काटने पड़ते हैं.
उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं के चलते बागवान एवं किसान काफी परेशान हैं. उनका कहना हैं कि भाजपा सरकार ने जब सत्ता संभाली थी तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि जल्द ही हर पंचायत में गौ सदन बना दिए जाएंगे, लेकिन उनकी घोषणा धरी की धरी रह गई. बंजार विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब (Road problem in Banjar assembly constituency) है. इस क्षेत्र में हर 2 मिनट पर ट्रैफिक जाम होता रहता है. दुष्यंत ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चेतावनी देती है, कि अगर जल्द से जल्द में उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरन कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरकर धरने पर बैठना होगा.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज पेट्रोल और डीजल 80-80 पैसा महंगा हो गया है. 22 मार्च से अब तक यानी 10 दिन में 9 बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये और डीजल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
ये भी पढ़ें: शिमला में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन