ETV Bharat / city

कोरोना संकट के बाद हिमाचल में आंगनबाड़ी केंद्र शुरू, लौटी रौनक

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकट के बाद एक बार फिर आंगनबाड़ी केंद्रों में रौनक लौट (Anganwadi centers started in Himachal) आई है. जिला कुल्लू में भी आंगनबाड़ी केंद्र शुरू हो गए हैं. वहीं छोटे बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्र आने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत भी किया (Anganwadi centers started in kullu) गया.

Anganwadi centers started in kullu
हिमाचल में आंगनबाड़ी केंद्र शुरू
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 3:06 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जिला कुल्लू में भी 1 मार्च से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को शुरू कर दिया गया (Anganwadi centers started in Himachal) है. जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में रौनक लौट आई है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र आने पर बच्चों का स्वागत भी किया गया. इस अवसर पर नगर परिषद कुल्लू के पार्षद भी अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित रहे और उन्होंने भी छोटे बच्चों का केंद्र में आने पर स्वागत (Anganwadi centers started in kullu) किया.

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के तहत ही केंद्रों को खोला गया है. वहीं केंद्र में तैनात कार्यकर्ताओं और सहायकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई हैं. इसके अलावा केंद्रों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और केंद्रों को रोजाना सैनिटाइज भी किया जाएगा.

कुल्लू में आंगनबाड़ी केंद्र शुरू.

भोजन बनाने के लिए सभी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा, हालांकि प्रदेश सरकार ने बीते 17 फरवरी से प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को खोल दिया है. मार्च से अब केंद्रों में छोटे बच्चों के आने से रौनक लौट आई है.

महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर नरेश कौंडल ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को विभाग के द्वारा मिले निर्देशों के तहत खोल दिया गया है. वहीं छोटे बच्चों की पढ़ाई भी यहां पर सुचारु रुप से शुरू कर दी गई है. निजी प्ले स्कूल खुलने के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या कम नहीं हुई है. यहां पर छोटे बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: आंदोलन बंद कर सरकार से बातचीत करें कर्मचारी: सीएम जयराम ठाकुर

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जिला कुल्लू में भी 1 मार्च से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को शुरू कर दिया गया (Anganwadi centers started in Himachal) है. जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में रौनक लौट आई है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र आने पर बच्चों का स्वागत भी किया गया. इस अवसर पर नगर परिषद कुल्लू के पार्षद भी अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित रहे और उन्होंने भी छोटे बच्चों का केंद्र में आने पर स्वागत (Anganwadi centers started in kullu) किया.

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के तहत ही केंद्रों को खोला गया है. वहीं केंद्र में तैनात कार्यकर्ताओं और सहायकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई हैं. इसके अलावा केंद्रों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और केंद्रों को रोजाना सैनिटाइज भी किया जाएगा.

कुल्लू में आंगनबाड़ी केंद्र शुरू.

भोजन बनाने के लिए सभी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा, हालांकि प्रदेश सरकार ने बीते 17 फरवरी से प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को खोल दिया है. मार्च से अब केंद्रों में छोटे बच्चों के आने से रौनक लौट आई है.

महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर नरेश कौंडल ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को विभाग के द्वारा मिले निर्देशों के तहत खोल दिया गया है. वहीं छोटे बच्चों की पढ़ाई भी यहां पर सुचारु रुप से शुरू कर दी गई है. निजी प्ले स्कूल खुलने के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या कम नहीं हुई है. यहां पर छोटे बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: आंदोलन बंद कर सरकार से बातचीत करें कर्मचारी: सीएम जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.