कुल्लूः बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत तमिलनाडु में जयललिता के जीवन पर बन रही फिल्म थलाइवी की शूटिंग का शेड्यूल पूरा कर मनाली पहुंच गई हैं. इस दौरान वह अपने घर में सुकून के लम्हें बिताने के साथ- साथ सुबह-शाम अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक्शन की ट्रेनिंग ले रही हैं. इसके लिए खास तौर पर मुंबई से एक एक्शन मास्टर को मनाली बुलाया गया है.
फिल्म थलाइवी की शूटिंग के बाद मनाली लौटी कंगना
कंगना कुछ सप्ताह मनाली में रहने के बाद वायुसेना पर बन रही धाकड़ नामक फिल्म की शूटिंग के लिए वापस लौट जाएंगी. इस फिल्म के लिए हाल ही में वह फिल्म निर्माता और निदेशक के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ से भी मिल चुकी हैं, ताकि वायुसेना पर फिल्म बनाने के लिए सरकार से अनुमति मिल सके.
धाकड़ नामक फिल्म की शूटिंग जल्द करेगी शुरू
इसके अलावा कंगना सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन पर भी अपने विचार रख रही हैं. कंगना ने अपने ट्विटर पर मोदी सरकार की ओर से जारी किए गए नए कृषि कानून बिल के पक्ष में बोलकर किसानों को देशभक्त बताया है.
किसान आंदोलन पर बोली एक्ट्रेस
बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच सोशल मीडिया पर नोकझोंक लगातार जारी है. दोनों के बीच कुछ दिन पहले किसान आंदोलन को लेकर भिड़े थे. ये दोनों स्टार पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं.