कुल्लू: जिला कुल्लू के मणिकर्ण के गर्म पानी के कुंड में डूबने से पंजाब के एक युवक की मौत हो गई है. युवक अपने साथियों के साथ होली उत्सव के दौरान मणिकर्ण आया था. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार अमृतसर का रहने वाले युवक विजय सिंह निवासी खलाहिया अपने दोस्तों के साथ होली उत्सव के लिए मणिकरण आया हुआ था. इस दौरान वह अपने साथियों के साथ गरम पानी के कुंड में नहाने के लिए उतरा लेकिन अचानक ही वह पानी में डूब गया. युवक के साथियों ने जब उसे बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए जरी अस्पताल लाया गया जहां जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है और युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप देगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर पांवटा प्रशासन सख्त, एसडीएम ने होटल मालिकों की बुलाई बैठक