कुल्लू: प्रशासन की चेतावनी को अनदेखी कर लोग रोहतांग दर्रा पार कर रहे हैं. रोहतांग होकर पैदल पार करते हुए कुछ लोगों का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
पैदल आर-पार करने वाले लोगों की सुविधा के लिए मढ़ी और कोकसर में बचाव दल स्थापित होने से तीन दिन पहले ही यहां आवाजाही शुरू हो गई है. मंगलवार और बुधवार को लाहौल की ओर से कुल नौ लोगों ने 13050 ऊंचे रोहतांग दर्रा को पैदल पार करने का जोखिम उठाया है.
जिला प्रशासन की ओर से इस साल छह मार्च से मढ़ी और कोकसर में रोहतांग से पैदल चलने वालों की सहूलियत के लिए बचाव चौकियां स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन इससे पहले तीन और चार मार्च को नौ लोगों ने कोकसर के ग्रांफू से पैदल सफर कर मनाली के ब्यासनाला तक का सफर तय किया.
एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि पांच से सात मार्च तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. खासकर चंद्राघाटी के गोंधला से कोकसर तक लोग मौसम को देखकर ही अपने घरों से बाहर निकले और ऊंचाई वाले इलाकों में न जाएं.
एसडीएम ने बताया कि बचाव चौकी स्थापित होने से पहले यात्री रोहतांग दर्रा पार करने का जोखिम न उठाएं. उन्होंने बताया कि मढ़ी और कोकसर में बचाव चौकियां स्थापित होने के बाद ही यात्री रोहतांग दर्रा पार करें.
ये भी पढ़ें: बजट से पर्यटन कारोबारियों ने लगाई आस, सड़कों और ट्रैकिंग रुट की हालत सुधारने की मांग