कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने कई अहम निर्णय लिए थे. वहीं, सरकार ने अटल रोहतांग टनल के दोनों छोर पर 64 पुलिस जवानों को तैनात करने पर भी मुहर लगा दी है. अब रोहतांग टनल के साउथ व नॉर्थ पोर्टल पर 32-32 पुलिस जवान तैनात रहेंगे.
दोनों छोर पर 32-32 जवानों की तैनाती
अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के दौरान से लेकर अब तक राज्य की बटालियन से पुलिस बल को यहां पर तैनात किया गया था, लेकिन अब सरकार ने स्थायी रूप से 64 पुलिस जवानों की तैनाती करने का फैसला लिया है. इससे उन पुलिस जवानों को राहत जरूर मिल गई है, जो टनल के उद्घाटन के दौरान से यहां आकर ड्यूटी दे रहे थे.
शून्य तापमान के बीच कर रहे ड्यूटी
शून्य तापमान के बीच में भी पुलिस जवान दिन-रात ड्यूटी बखूबी निभा रहे है. हालांकि पिछले दिनों कुछ पुलिस जवानों को घर भी भेजा गया था और उनके बदले में दूसरे जवानों को यहां पर लाया गया है. अभी नॉर्थ पोर्टल पर 31 और दक्षिण की ओर 35 पुलिस बल तैनात हैं, जो कि थर्ड-बटालियन पंडोह से हैं. उधर, एसपी कुल्लू गौरव सिंह व एसपी लाहुल मानव वर्मा की मानें तो अभी थर्ड बटालियन पुलिस बल को यहां तैनात किया गया है.