ETV Bharat / city

रोहतांग टनल से होकर लाहौल की और रवाना हुए 500 मतदाता, लोकतंत्र के महापर्व में लेंगे हिस्सा - कुल्लू

19 मई को हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं. मतदान के एक दिन पहले कुल्लू में फंसे जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के 500 लोगों को रोहतांग टनल पार कराया गया है.

रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लगे लोग.
author img

By

Published : May 18, 2019, 4:58 PM IST

Updated : May 18, 2019, 5:48 PM IST

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के कुल्लू जिला में फंसे करीब 500 वोटर शनिवार सुबह रोहतांग टनल से होते हुए लाहौल घाटी की ओर रवाना हुए हैं. प्रदेश चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन के साथ सभी वोटर्स को रोहतांग टनल से लाहौल स्पीति भेजने की व्यवस्था की है.

वीडियो.

डीसी कुल्लू के ऑफिस में इन वोटर्स का रजिस्ट्रेशन भी किया है. इसके बाद सभी सुबह सात बजे सुबह अखाड़ा बाजार से बसों में रोहतांग टनल के साउथ पोर्टल पहुंचे और उसके बाद बीआरओ के वाहनों से करीब 500 वोटर्स को नॉर्थ पोर्टल पहुंचाया गया. जहां से सभी वोटर परिवहन निगम की बसों के माध्यम से अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.

ये भी पढ़ें: मलबे में दबे JCB ऑपरेटर का 5वें दिन भी नहीं लग सका सुराग, अब परिजन ले रहे तंत्र-मंत्र का सहारा

वहीं, जिला परिषद सदस्य सुदर्शन जस्पा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग व जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा कुल्लू में फंसे लाहौल स्पीति के 500 वोटरों को रोहतांग टनल से भेजने के लिए पंजीकरण किया गया था. वहीं, लाहौल स्पीति के कई पोलिंग स्टेशन पर बर्फबारी के कारण अभी भी लोगों का पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन उसके बाद भी लाहौल स्पीति की जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी.

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के कुल्लू जिला में फंसे करीब 500 वोटर शनिवार सुबह रोहतांग टनल से होते हुए लाहौल घाटी की ओर रवाना हुए हैं. प्रदेश चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन के साथ सभी वोटर्स को रोहतांग टनल से लाहौल स्पीति भेजने की व्यवस्था की है.

वीडियो.

डीसी कुल्लू के ऑफिस में इन वोटर्स का रजिस्ट्रेशन भी किया है. इसके बाद सभी सुबह सात बजे सुबह अखाड़ा बाजार से बसों में रोहतांग टनल के साउथ पोर्टल पहुंचे और उसके बाद बीआरओ के वाहनों से करीब 500 वोटर्स को नॉर्थ पोर्टल पहुंचाया गया. जहां से सभी वोटर परिवहन निगम की बसों के माध्यम से अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.

ये भी पढ़ें: मलबे में दबे JCB ऑपरेटर का 5वें दिन भी नहीं लग सका सुराग, अब परिजन ले रहे तंत्र-मंत्र का सहारा

वहीं, जिला परिषद सदस्य सुदर्शन जस्पा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग व जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा कुल्लू में फंसे लाहौल स्पीति के 500 वोटरों को रोहतांग टनल से भेजने के लिए पंजीकरण किया गया था. वहीं, लाहौल स्पीति के कई पोलिंग स्टेशन पर बर्फबारी के कारण अभी भी लोगों का पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन उसके बाद भी लाहौल स्पीति की जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी.

Intro:रोहतांग टनल से होकर लाहुल की और रवाना हुए 500 मतदाता


Body:जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के कुल्लू जिला में फंसे करीब 500 वोटर शनिवार सुबह रोहतांग टनल से होते हुए लाहौल घाटी की ओर रवाना हुए। प्रदेश चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को सभी वोटरों को रोहतांग टनल से लाहौल स्पीति भेजने की व्यवस्था की है। जिसके चलते डीसी कुल्लू के परिसर में उक्त वोटर द्वारा रजिस्ट्रेशन भी की गई है। उक्त सभी वोटर सुबह 7:00 बजे अखाड़ा बाजार से बसों में रोहतांग टनल के साउथ पोर्टल पहुंचे और उसके बाद बीआरओ के वाहनों से करीब 500 वोटरों को नॉर्थ पोर्टल पहुंचाया गया। जहां से सभी वोटर परिवहन निगम की बसों के माध्यम से अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।


Conclusion:वहीं जिला परिषद सदस्य के सुदर्शन जस्पा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग व जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा कुल्लू में फंसे लाहौल स्पीति के 500 वोटरों को रोहतांग टनल से भेजने के लिए पंजीकरण किया गया था। वहीं लाहौल स्पीति के कई पोलिंग स्टेशन पर बर्फबारी के कारण अभी भी लोगों का पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन उसके बाद भी लाहौल स्पीति की जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अहम भूमिका निभाएगी।
Last Updated : May 18, 2019, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.