कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली में तीन दिन पहले अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल और धुंधी के बीच 17 घंटे तक पर्यटक फंसे थे. वहीं, अब सोलंग नाला में देर रात फिर सैकड़ों सैलानी बर्फ में फंसे रहे. मंगलवार शाम करीब पांच बजे सैलानी मनाली लौट रहे थे तो 400 से 500 वाहन होने की वजह से लंबा जाम लग गया.
इसी बीच सोलंगनाला में बर्फबारी शुरू हो गई. इस दौरान फिसलन होने के कारण कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वहीं, डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने स्वयं कमान संभाली और यातायात को सुचारू करने में जुट गए.
4 दिन के अंदर दूसरी बार फंसे पर्यटक
घंटों ट्रैफिक जाम लगे रहने के बाद रात 9 बजे वाहन धीरे-धीरे मनाली की ओर आना शुरू हुए. 4 दिन के अंदर यह दूसरी घटना है, जिसमें पर्यटकों को बर्फ के दीदार करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. गौर रहे कि इससे पहले शनिवार को अटल टनल के धुंधी में पर्यटकों के वाहन फंस गए थे. प्रशासन ने देर रात रेस्क्यू कर पर्यटकों को वहां से सुरक्षित निकाला था.
देर रात सुरक्षित मनाली पहुंचे पर्यटक
वहीं, डीएसपी मनाली ने कहा कि दोपहर बाद भारी बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया, जिससे पर्यटकों के वाहनों के पहिए जाम हो गए थे. उन्होंने बताया कि देर रात तक सभी पर्यटकों को सुरक्षित मनाली पहुंचा दिया गया है. वहीं, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि मौसम खराब को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई थी, लेकिन पर्यटक नहीं माने.
ये भी पढ़ेंः किन्नौर: हाड़ कंपा देने वाली ठंड में सड़कों पर भटक रहे बेसहारा पशु