मनाली: दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी अटल टनल रोहतांग का प्रधानमंत्री नरेंद्र ने उद्घाटन किया. अटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है और 9.02 लंबी सुरंग मनाली को सालों भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी. सुरंग को हिमालय के पीर पंजाल की पर्वत श्रृंखलाओं के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे.
एक नजर में पीएम मोदी का मनाली दौरा
रोहतांग टनल के उद्घाटन के लिए मनाली के सासे हेलीपैड पर पहुंचे पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएम का किया स्वागत.
दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी अटल टनल रोहतांग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया.
अटल टनल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने खुली जीप में बैठकर टनल और आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया.
'अटल टनल' का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने टनल से जुड़ी प्रदर्शनी का मुआयना किया.
पीएम मोदी ने लाहौल स्पीति जिला में टनल के दूसरे छोर नार्थ पोर्टल पर पहुंच कर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस बस में लाहुल के 15 बुजुर्गों ने सफर किया.