ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति: एक व्यक्ति को छोड़ पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव - थोरंग गांव कोरोना केस

लाहौल के एक गांव में एक व्यक्ति को छोड़ पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नजातीय जिला लाहौल-स्पीति के थोरंग गांव में 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

लाहौल स्पीति, कोरोना वायरस
फोटो
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 12:12 PM IST

लाहौल-स्पीति: लाहौल घाटी के थोरंग गांव में एक व्यक्ति को छोड़ पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के थोरंग गांव में 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस शख्स की पत्नी समेत परिवार के छह लोग भी संक्रमित हैं.

भूषण ठाकुर (52) ही गांव में अकेले ऐसे शख्स हैं, जिन्हें कोरोना छू भी नहीं पाया. भूषण ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वह पूरे नियमों का पालन करते हैं.

सीएमओ लाहौल-स्पीति डॉ. पलजोर ने कहा कि शायद भूषण का इम्यूनिटी सिस्टम बेहद मजबूत है. गांव के सभी लोगों के पॉजिटिव आने के बावजूद भूषण का निगेटिव आना हैरान करने वाला है. गांव के पांच लोग पहले पॉजिटिव आए थे, इसके बाद बाकी लोगों ने बैठक कर स्वेच्छा से चार दिन पहले टेस्ट करवाने का फैसला लिया था.

हालांकि इस गांव में करीब 100 लोग रहते हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते इन दिनों कई लोग कुल्लू चले गए हैं. भूषण ने कहा कि जबसे परिवार के सदस्य पॉजिटिव आए हैं, तब से वह अलग कमरे में रह रहे हैं. खाना खुद बना रहे हैं.

परिजनों के साथ उन्होंने भी 4 दिन पहले सैंपल दिया था. रिपोर्ट में परिवार के अन्य लोग पॉजिटिव निकले, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. सैंपल देने तक वह पूरे परिवार के साथ थे. इस रिपोर्ट से वह खुद भी हैरान हैं.

वहीं, भूषण ने कहा कि कोरोना को हल्के में न लें. वह शुरू से ही नियमित मास्क पहनने के साथ हाथ सेनिटाइज करना नहीं भूलते और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रेम कौशल ने BJP की ली चुटकी, कहा: पार्टी के अंदर इन दिनों चल रहा पोल खोल अभियान

लाहौल-स्पीति: लाहौल घाटी के थोरंग गांव में एक व्यक्ति को छोड़ पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के थोरंग गांव में 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस शख्स की पत्नी समेत परिवार के छह लोग भी संक्रमित हैं.

भूषण ठाकुर (52) ही गांव में अकेले ऐसे शख्स हैं, जिन्हें कोरोना छू भी नहीं पाया. भूषण ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वह पूरे नियमों का पालन करते हैं.

सीएमओ लाहौल-स्पीति डॉ. पलजोर ने कहा कि शायद भूषण का इम्यूनिटी सिस्टम बेहद मजबूत है. गांव के सभी लोगों के पॉजिटिव आने के बावजूद भूषण का निगेटिव आना हैरान करने वाला है. गांव के पांच लोग पहले पॉजिटिव आए थे, इसके बाद बाकी लोगों ने बैठक कर स्वेच्छा से चार दिन पहले टेस्ट करवाने का फैसला लिया था.

हालांकि इस गांव में करीब 100 लोग रहते हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते इन दिनों कई लोग कुल्लू चले गए हैं. भूषण ने कहा कि जबसे परिवार के सदस्य पॉजिटिव आए हैं, तब से वह अलग कमरे में रह रहे हैं. खाना खुद बना रहे हैं.

परिजनों के साथ उन्होंने भी 4 दिन पहले सैंपल दिया था. रिपोर्ट में परिवार के अन्य लोग पॉजिटिव निकले, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. सैंपल देने तक वह पूरे परिवार के साथ थे. इस रिपोर्ट से वह खुद भी हैरान हैं.

वहीं, भूषण ने कहा कि कोरोना को हल्के में न लें. वह शुरू से ही नियमित मास्क पहनने के साथ हाथ सेनिटाइज करना नहीं भूलते और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रेम कौशल ने BJP की ली चुटकी, कहा: पार्टी के अंदर इन दिनों चल रहा पोल खोल अभियान

Last Updated : Nov 21, 2020, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.