कुल्लूः जिला मुख्यालय के सरवरी में मंगलवार को एक निजी बस ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है. इस हादसे के बाद बाजार में लोगों का जमावड़ा लग गया. टक्कर इतनी जोरदार की थी महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दूसरा हादसा नरोगी में हुआ. यहां पर नैनो कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर कुल्लू के अंतर्गत आने वाले सरवरी बाजार में एक बुजुर्ग महिला को निजी बस ने जोरदार टक्कर मार दी.
इससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लिया गया. हालांकि मृतक महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है. लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि निजी बस चालक अक्सर आगे निकलने की होड़ में रहते हैं. इससे पहले भी निजी बस चालकों की ओर से हादसों को अंजाम दिया गया, जिसमें कई लोगों की जानें गई.
हादसे की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि सरवरी में निजी बस की टक्कर से महिला की मौत हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
उधर, भुंतर तहसील के अंतर्गत नरोगी में एक नैनो कार सड़क से खाई में लुढ़क गई. इससे एक युवक की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान बलवंत जंबाल (36) निवासी बरशोगी, कुल्लू के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- 7900 करोड़ रुपये का राज्य योजना आकार प्रस्तावित, 2019-20 की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि