हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ युकां के द्वरा मोर्चा खोल दिया है. वहीं, युकां के प्रदेश महासचिव विशाल शर्मा ने कहा कि 14 करोड़ से अपग्रेड की जा रही मैहरे घोडीधबीरी सड़क मात्र कुछ ही दिन बाद ही उखड़ गई. उन्होंने कहा कि सड़क उखड़ने के बाद उस पर फिर से टायरिंग की जानी थी लेकिन पैचवर्क करवाकर लीपापोती कर दी गई. जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री कह चुके हैं, कि तय समय के भीतर सड़क उखड़ने पर जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा.
वहीं, विशाल के अनुसार बिझड़ी कुआं चौक पर पेवर ब्लॉक्स के कार्य के लिए ऑनलाइन टेंडर के दौरान 5 लोगों द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया में हिस्सा लिया गया, लेकिन 22 लाख 60 हजार के बजाय 26 लाख 60 हजार में काम करवाया जा रहा है. नियमों को दरकिनार कर ज्यादा रेट में काम करवाकर सरकारी खजाने को सरेआम लूटा जा रहा है.
इसके अलावा भोटा ताल सड़क पर बुमाणा गांव के पास एनटीसी टाइल की जगह मनमर्जी से लोकल टाइलें डाल दी गई हैं. विशाल शर्मा ने विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से कर दी गई है. साथ ही साथ कुआं चौक के पेवर ब्लॉक्स से सम्बंधित मामला ठेकेदार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में भेजा गया है, जिसकी सुनवाई 21 दिसम्बर को होनी है.
ये भी पढ़ें: पांवटा नप भ्रष्टाचार मामले पर स्टेट विजिलेंस टीम गंभीर, IG ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस