ETV Bharat / city

PWD बड़सर के खिलाफ युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सड़क पुननिर्माण में सरकारी खजाना लूटने का आरोप - एनटीसी टाइल की जगह मनमर्जी से लोकल टाइलें लगाई हमीरपुर

जिला हमीरपुर के बड़सर में मैहरे घोडीधबीरी सड़क पुननिर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. युवा कांग्रेस ने PWD और ठेकेदारों के बीच मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है. एनटीसी टाइल की जगह मनमर्जी से लोकल टाइलें लगाई जा रही हैं.

Youth Congress rally against PWD Barsar
लोक निर्माण विभाग बड़सर हमीरपुर
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 11:29 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ युकां के द्वरा मोर्चा खोल दिया है. वहीं, युकां के प्रदेश महासचिव विशाल शर्मा ने कहा कि 14 करोड़ से अपग्रेड की जा रही मैहरे घोडीधबीरी सड़क मात्र कुछ ही दिन बाद ही उखड़ गई. उन्होंने कहा कि सड़क उखड़ने के बाद उस पर फिर से टायरिंग की जानी थी लेकिन पैचवर्क करवाकर लीपापोती कर दी गई. जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री कह चुके हैं, कि तय समय के भीतर सड़क उखड़ने पर जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा.

वहीं, विशाल के अनुसार बिझड़ी कुआं चौक पर पेवर ब्लॉक्स के कार्य के लिए ऑनलाइन टेंडर के दौरान 5 लोगों द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया में हिस्सा लिया गया, लेकिन 22 लाख 60 हजार के बजाय 26 लाख 60 हजार में काम करवाया जा रहा है. नियमों को दरकिनार कर ज्यादा रेट में काम करवाकर सरकारी खजाने को सरेआम लूटा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा भोटा ताल सड़क पर बुमाणा गांव के पास एनटीसी टाइल की जगह मनमर्जी से लोकल टाइलें डाल दी गई हैं. विशाल शर्मा ने विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से कर दी गई है. साथ ही साथ कुआं चौक के पेवर ब्लॉक्स से सम्बंधित मामला ठेकेदार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में भेजा गया है, जिसकी सुनवाई 21 दिसम्बर को होनी है.

ये भी पढ़ें: पांवटा नप भ्रष्टाचार मामले पर स्टेट विजिलेंस टीम गंभीर, IG ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ युकां के द्वरा मोर्चा खोल दिया है. वहीं, युकां के प्रदेश महासचिव विशाल शर्मा ने कहा कि 14 करोड़ से अपग्रेड की जा रही मैहरे घोडीधबीरी सड़क मात्र कुछ ही दिन बाद ही उखड़ गई. उन्होंने कहा कि सड़क उखड़ने के बाद उस पर फिर से टायरिंग की जानी थी लेकिन पैचवर्क करवाकर लीपापोती कर दी गई. जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री कह चुके हैं, कि तय समय के भीतर सड़क उखड़ने पर जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा.

वहीं, विशाल के अनुसार बिझड़ी कुआं चौक पर पेवर ब्लॉक्स के कार्य के लिए ऑनलाइन टेंडर के दौरान 5 लोगों द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया में हिस्सा लिया गया, लेकिन 22 लाख 60 हजार के बजाय 26 लाख 60 हजार में काम करवाया जा रहा है. नियमों को दरकिनार कर ज्यादा रेट में काम करवाकर सरकारी खजाने को सरेआम लूटा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा भोटा ताल सड़क पर बुमाणा गांव के पास एनटीसी टाइल की जगह मनमर्जी से लोकल टाइलें डाल दी गई हैं. विशाल शर्मा ने विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से कर दी गई है. साथ ही साथ कुआं चौक के पेवर ब्लॉक्स से सम्बंधित मामला ठेकेदार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में भेजा गया है, जिसकी सुनवाई 21 दिसम्बर को होनी है.

ये भी पढ़ें: पांवटा नप भ्रष्टाचार मामले पर स्टेट विजिलेंस टीम गंभीर, IG ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Intro:
बड़सर में विभाग व ठेकेदारों के बीच मिलीभगत ...युकां प्रदेश महासचिव विशाल शर्मा

युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव विशाल शर्मा नें
लोक निर्माण विभाग बड़सर की कार्यप्रणाली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विश्राम गृह बिझड़ी में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 14 करोड़ से अपग्रेड की जा रही मैहरे घोडीधबीरी सड़क मात्र कुछ ही दिन बाद ही उखड़ गई। उन्होंने कहा कि सड़क उखड़ने के बाद उस पर फिर से टायरिंग की जानी थी लेकिन पैचवर्क करवाकर लीपापोती कर दी गई।जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि तय समय के भीतर सड़क उखड़ने पर जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा।
विशाल के अनुसार बिझड़ी कुआं चौक पर पेवर ब्लॉक्स के कार्य के लिए ऑनलाइन टेंडर के दौरान 5 लोगों द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया में हिस्सा लिया गया। लेकिन 22 लाख 60 हज़ार के बजाय 26 लाख 60 हज़ार में काम करवाया जा रहा है। नियमों को दरकिनार कर ज्यादा रेट में काम करवाकर सरकारी खजाने को सरेआम चूना लगाया जा रहा है।
इसके अलावा भोटा ताल सड़क पर बुमाणा गांव के पास एनटीसी टाइल की जगह मनमर्जी से लोकल टाइलें डाल दी गईं हैं। विशाल शर्मा नें विभाग के अधिकारियों व ठीकेदारों के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि सारे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से कर दी गई है।इसके अलावा कुआं चौक के पेवर ब्लॉक्स का मामला सम्बंधित ठेकेदार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में भेजा गया है,जिसकी सुनवाई 21 दिसम्बर को होनी है।Body: भोटा ताल सड़क पर बुमाणा गांव के पास एनटीसी टाइल की जगह मनमर्जी से लोकल टाइलें डाल दी गईं हैं। विशाल शर्मा नें विभाग के अधिकारियों व ठीकेदारों के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि सारे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से कर दी गई है।इसके अलावा कुआं चौक के पेवर ब्लॉक्स का मामला सम्बंधित ठेकेदार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में भेजा गया है,जिसकी सुनवाई 21 दिसम्बर को होनी है।Conclusion:विशाल के अनुसार बिझड़ी कुआं चौक पर पेवर ब्लॉक्स के कार्य के लिए ऑनलाइन टेंडर के दौरान 5 लोगों द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया में हिस्सा लिया गया। लेकिन 22 लाख 60 हज़ार के बजाय 26 लाख 60 हज़ार में काम करवाया जा रहा है। नियमों को दरकिनार कर ज्यादा रेट में काम करवाकर सरकारी खजाने को सरेआम चूना लगाया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.