ETV Bharat / city

हमीरपुर से लदरौर वाया धिरवीं बस सेवा बंद, लोग परेशान

हमीरपुर से लदरौर जाने वाली बस सेवा के बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों ने सीएम जयराम ठाकुर और प्रशासन से बस सेवा शुरू करने की मांग की है.

hamirpur bus service news
hamirpur bus service news
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:54 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो में हमीरपुर से लदरौर वाया ताल-महल, धिरवीं को जाने वाली बस सेवा के बंद होने से एक दर्जन गांव के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. बस सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को चार से पांच किलोमीटर पैदल चलकर मनोह या फिर भ्याड़ पहुंचना पड़ रहा है. इसके बाद ही उन्हें बस सुविधा हासिल होती है.

भकेहड़ा पंचायत के पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य अजीत सिंह व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण निगम के अधिकारियों ने इस रूट को बंद किया था, लेकिन अभी तक इस रूट पर बस को फिर से नहीं चलाया गया है.

बस सुविधा न मिलने के कारण गांव रौही, भकेहड़ा, बेहडवीं, पैंहजवीं, धिरवीं गौटा, रमेहड़ा, सुलखान, मनोह, भेबल, जख्योल, कडोहता के लोगों को हमीरपुर जाने के लिए चार से पांच किलोमीटर दूर पैदल चल कर बस पकड़नी पड़ रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की ही बस सुविधा थी, जबकि स्थानीय गांवों के लोग बस्सी, जाहू, लदरौर व अन्य स्थानों पर दुकानदारी करते हैं. ऐसे में बस सुविधा के अभाव में उन्हें आने-जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी से हमीरपुर से लदरौर वाया ताल, महल, धिरवीं बस को चलाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: कुल्लू जिले का शरण गांव देश के 10 हथकरघा गांवों में शामिल

ये भी पढ़ें- राजन सुशांत ने CM के कांगड़ा दौरे पर उठाए सवाल, 'नियमों का पालन नहीं कर रहे मुख्यमंत्री'

भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो में हमीरपुर से लदरौर वाया ताल-महल, धिरवीं को जाने वाली बस सेवा के बंद होने से एक दर्जन गांव के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. बस सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को चार से पांच किलोमीटर पैदल चलकर मनोह या फिर भ्याड़ पहुंचना पड़ रहा है. इसके बाद ही उन्हें बस सुविधा हासिल होती है.

भकेहड़ा पंचायत के पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य अजीत सिंह व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण निगम के अधिकारियों ने इस रूट को बंद किया था, लेकिन अभी तक इस रूट पर बस को फिर से नहीं चलाया गया है.

बस सुविधा न मिलने के कारण गांव रौही, भकेहड़ा, बेहडवीं, पैंहजवीं, धिरवीं गौटा, रमेहड़ा, सुलखान, मनोह, भेबल, जख्योल, कडोहता के लोगों को हमीरपुर जाने के लिए चार से पांच किलोमीटर दूर पैदल चल कर बस पकड़नी पड़ रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की ही बस सुविधा थी, जबकि स्थानीय गांवों के लोग बस्सी, जाहू, लदरौर व अन्य स्थानों पर दुकानदारी करते हैं. ऐसे में बस सुविधा के अभाव में उन्हें आने-जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी से हमीरपुर से लदरौर वाया ताल, महल, धिरवीं बस को चलाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: कुल्लू जिले का शरण गांव देश के 10 हथकरघा गांवों में शामिल

ये भी पढ़ें- राजन सुशांत ने CM के कांगड़ा दौरे पर उठाए सवाल, 'नियमों का पालन नहीं कर रहे मुख्यमंत्री'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.