ETV Bharat / city

झटवाड़ गांव को लंबलू पंचायत से अलग करने का विरोध, ग्रामीणों ने DC को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर में झटवाड़ गांव को लंबलू पंचायत से हटाने का विरोध तेज हो गया है.इसको लेकर उपायुक्त को ज्ञापन साौंपा गया.

villagers submitted memorandum to hamirpur dc
झटवाड़ गांव को लंबलू पंचायत से अलग करने का विरोध
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 3:11 PM IST

हमीरपुर: ग्राम पचायत लंबलू के गांव झटवाड़ को ग्राम पंचायत डबरेड़ा में मिलाने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि किसी भी सूरत डबरेहड़ा पंचायत में न मिलाया जाए. इन्हें सभी सुविधाएं लंबलू पंचायत में ही मिलनी चाहिए. ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर से मिलकर इस पर विरोध जताया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से झटवाड़ गांव को विभाजित न करने की मांग की है.

ग्राम सुधार अध्यक्ष बांका राम ने कहा कि सनी विधायक नरेंद्र ठाकुर से भी इस बारे में मांग की गई है. उन्होंने विश्वास जताया है कि उनकी मांग को जिला प्रशासन मान लेगा और उन्हें लंबलू पंचायत में रखा जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि लंबलू की ग्राम सभा की बैठक में प्रधान की अध्यक्षता में हुई थी. इसमें ग्राम झटवाड़ के किसी भी निवासी के हस्ताक्षर नहीं है और न ही पंचायत प्रधान/सचिव द्वारा इस संदर्भ में गांव झटवाड़ की वार्ड पंच को अवगत करवाया गया.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि ग्रामीणों ने विचार विमर्श करने के उपरांत ग्राम सुधार सभा झटवाड़, महिला मंडल झटवाड़ व समस्त ग्रामवासियों ने नौ फरवरी 2020 को झटवाड़ के मंदिर में एक बैठक की थी. ग्राम सुधार अध्यक्ष बांका राम, महिला मंडल की अध्यक्ष वीना देवी, ग्राम सभा की अध्यक्ष संतोष कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया गया था कि झटवाड़ को ग्राम पंचायत लंबलू से किसी सूरत विभाजित न किया जाए.

ये भी पढ़ें राजेंद्र राणा ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- सत्ता पक्ष के लोग जनता से बोल रहे झूठ

हमीरपुर: ग्राम पचायत लंबलू के गांव झटवाड़ को ग्राम पंचायत डबरेड़ा में मिलाने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि किसी भी सूरत डबरेहड़ा पंचायत में न मिलाया जाए. इन्हें सभी सुविधाएं लंबलू पंचायत में ही मिलनी चाहिए. ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर से मिलकर इस पर विरोध जताया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से झटवाड़ गांव को विभाजित न करने की मांग की है.

ग्राम सुधार अध्यक्ष बांका राम ने कहा कि सनी विधायक नरेंद्र ठाकुर से भी इस बारे में मांग की गई है. उन्होंने विश्वास जताया है कि उनकी मांग को जिला प्रशासन मान लेगा और उन्हें लंबलू पंचायत में रखा जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि लंबलू की ग्राम सभा की बैठक में प्रधान की अध्यक्षता में हुई थी. इसमें ग्राम झटवाड़ के किसी भी निवासी के हस्ताक्षर नहीं है और न ही पंचायत प्रधान/सचिव द्वारा इस संदर्भ में गांव झटवाड़ की वार्ड पंच को अवगत करवाया गया.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि ग्रामीणों ने विचार विमर्श करने के उपरांत ग्राम सुधार सभा झटवाड़, महिला मंडल झटवाड़ व समस्त ग्रामवासियों ने नौ फरवरी 2020 को झटवाड़ के मंदिर में एक बैठक की थी. ग्राम सुधार अध्यक्ष बांका राम, महिला मंडल की अध्यक्ष वीना देवी, ग्राम सभा की अध्यक्ष संतोष कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया गया था कि झटवाड़ को ग्राम पंचायत लंबलू से किसी सूरत विभाजित न किया जाए.

ये भी पढ़ें राजेंद्र राणा ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- सत्ता पक्ष के लोग जनता से बोल रहे झूठ

Intro:झटवाड़ गांव को लंबलू पंचायत से हटाने का विरोध, ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर को सौंपा मांगपत्र
हमीरपुर
ग्राम पचायत लंबलू के गांव झटवाड़ को ग्राम पंचायत डबरेड़ा में मिलाने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। इनका कहना है कि इन्हें किसी भी सूरत डबरेहड़ा पंचायत में न मिलाया जाए।  लंबलू झटवाड़ गांव का होम टाउन है। इन्हें सभी सुविधाएं लंबलू पंचायत में ही मिलनी चाहिए। इसी को लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल विरोध स्वरूप उपायुक्त हमीरपुर से मिला। उपायुक्त से मिलकर झटवाड़ गांव को विभाजित न करने की मांग की गई है। 

         


Body:byte

ग्राम सुधार अध्यक्ष बांका राम ने कहा कि सनी विधायक नरेंद्र ठाकुर से भी इस बारे में मांग की गई है उन्होंने विश्वास जताया है कि उनकी मांग को जिला प्रशासन मान लेगा और उन्हें लंबलू पंचायत में रखा जाएगा।


Conclusion:ग्रामीणों ने बताया कि लंबलू की ग्राम सभा की बैठक में प्रधान की अध्यक्षता में हुई थी। इसमें ग्राम झटवाड़ के किसी भी निवासी के हस्ताक्षर नहीं है और न ही पंचायत प्रधान/सचिव द्वारा इस संदर्भ में गांव झटवाड़ की वार्ड पंच को अवगत करवाया गया। ग्रामीणों ने विचार विमर्श करने के उपरांत ग्राम सुधार सभा झटवाड़, महिला मंडल झटवाड़ व समस्त ग्रामवासियों ने नौ फरवरी 2020 को झटवाड़ के मंदिर में ग्राम सुधार अध्यक्ष बांका राम, महिला मंडल की अध्यक्ष वीना देवी, ग्राम सभा की अध्यक्ष संतोष कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की। बैठक करने के उपरांत प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करने का निर्णय लिया कि झटवाड़ को ग्राम पंचायत लंबलू से किसी सूरत विभाजित न किया जाए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.