हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सब्जी मंडियों में काम कर रहे कर्मचारियों और सब्जी विक्रेताओं को कर्फ्यू पास और परमिट जारी होने के बाद फल और सब्जियों की सप्लाई सामान्य हो गई है. जिला में वर्तमान समय में हमीरपुर और जाहू व नादौन में सब्जी मंडी चल रही है.
कर्फ्यू की वजह से पिछले तीन-चार दिनों से इन सब्जी मंडियों में फलों और सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हो गई थी लेकिन अब परमिट जारी होने के बाद समस्या का समाधान हो गया है. अब इससे सब्जियों और फलों के दामों में भी गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है. कम सप्लाई आने की वजह से कई जगहों पर मनमाने दाम वसूलने की शिकायतें प्रशासन को लोगों की तरफ से मिल रही थी.
कृषि उपज समिति हमीरपुर के सचिव अनिल चौहान ने कहा कि पिछले दो-तीन दिन से दिक्कत पेश आ रही थी लेकिन अब फलों और सब्जियों की सुचारू सप्लाई हो रही है. जिला प्रशासन को समस्या के बारे में अवगत करवाया गया था जिसके बाद अब समस्या का समाधान कर दिया गया है. 23 परमिट तीन सब्जी मंडियों में जारी किए गए हैं.
वहीं, सब्जी मंडी के पदाधिकारियों की तरफ से भी प्रशासन को यह सूचना दी गई थी कि सप्लाई को सामान्य करने के लिए परमिट जारी किए जाएं जिसके बाद प्रशासन ने राहत देते हुए सब्जी मंडियों को परमिट जारी किए हैं. इससे अब सब्जी मंडियों तक सप्लाई सुचारू रूप से चल रही हैं. बता दें कि दो-तीन दिन पहले करीब 50 क्विंटल से कम सब्जियों की सप्लाई हो रही थी. वहीं, अब यह 500 क्विंटल के करीब पहुंचने से लोगों को राहत मिल रही है.
ये भी पढ़ें: ऊना पुलिस ने दिखाई दरियादिली, कर्फ्यू के बीच प्रवासियों के बीच बांटा राशन