हमीरपुर: उपमंडल सुजानपुर के तहत आने वाले सपहाल गांव के एक व्यक्ति की स्कूटी को शरारती तत्वों ने नाले में फेंककर उसे आग के हवाले कर दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत उपायुक्त डीसी हरिकेश मीणा से करके उन्हें शिकायत पत्र सौंपा है.
बता दें कि पीड़ित ने घटना की जानकारी सबसे पहले सुजानपुर पुलिस को दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे पीड़ित और संबंधित पंचायत के प्रधान ने उपायुक्त ऑफिस पहुंचकर डीसी को समस्या से अवगत करवाया.
सपाहल पंचायत के प्रधान दिनेश ने बताया कि गरीब परिवार से संबंध रखने वाले रूपलाल की स्कूटी पंचायत घर के परिसर में पार्क थी. तभी किसी अज्ञात लोगों ने उसे नाले में फेंक कर आग के हवाले कर दिया है.
पीड़ित रूपलाल ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 29 जून को उन्होंने स्कूटी पंचायत घर के पीछे खड़ी की थी, लेकिन रात को किसी ने स्कूटी को उठाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी के पीछे बने नाले में फेंक कर उसमें आग लगा दी. ऐसे में उन्होंने डीसी से जल्द जांच करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के नाम पर ठगे साढ़े 13 लाख, राज्यसभा का टिकट दिलाने का दिया था झांसा