ETV Bharat / city

सोलहसिंगी धार से होते हुए ऊना से हमीरपुर में दाखिल होगी रेल लाइन, 4 जगह बनेंगे स्टेशन - ऊना से हमीरपुर में दाखिल होगी रेल लाइन

वीरवार, 13 अक्टूबर को हिमाचल दौरे के दौरान पीएम मोदी ऊना-हमीरपुर रेल लाइन का भी शिलान्यास करेंगे. ये रेल लाइन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का ड्रीम प्रोजक्ट है. हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन में चार स्टेशन बनेंगे. इस बड़े प्रोजेक्ट की संशोधित विस्तृत रिपोर्ट शिलान्यास के बाद ही सार्वजनिक की जाएगी.

Una to Hamirpur Rail Line
ऊना हमीरपुर रेल लाइन
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 4:30 PM IST

हमीरपुर: 45 किमी लंबी हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन में चार स्टेशन बनेंगे. इस रेलवे लाइन में 11 सुंरगे और 13 पुल का निर्माण प्रस्तावित है. ऊना से यह रेलवे लाइन बौल, धुंधला होते हुए हमीरपुर जिले के बड़सर में (una hamirpur railway line route) दाखिल होगी. इस रेलवे लाइन में ऊना और हमीरपुर जिले में दो-दो स्टेशन बनेंगे. हमीरपुर जिले के बड़सर के कोढर बल्ह और रंगस के समीप कुन्ना में स्टेशन बनेगा. प्रारंभिक सर्वे में इस रेलवे लाइन की लंबाई 54 किलोमीटर और अनुमानित लागत 5830 करोड़ आंकी गई थी.

साल 2022 में इस प्रोजेक्ट में संशोधन करते हुए रेलवे लाइन को हमीरपुर जिला मुख्यालय लाने की बजाय मेडिकल काॅलेज जोलसप्पड़ के साथ लगते रंगस के कुन्ना तक निर्मित करने का निर्णय लिया गया. इस संशोधन के चलते इस रेलवे लाइन में दो पुल और एक सुंरग को डीपीआर से हटा दिया गया है जिसके चलते लागत 2 हजार करोड़ रूपये कम होने से अनुमानित खर्च अब 3830 करोड़ आंका जा रहा है. अब इस रेलवे लाइन में 15 की बजाय 13 पुल और 11 सुंरगे बनाए जाने की योजना है. पीएम मोदी वीरवार को रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे और इसके बाद ही इस प्रोजेक्ट की संशोधित डीपीआर को सार्वजनिक किए जाने की योजना है. माना जा रहा है कि इस बड़े प्रोजेक्ट की संशोधित विस्तृत रिपोर्ट शिलान्यास के बाद ही सार्वजनिक की जाएगी.

धार्मिक पर्यटन को लगेंगे पंख, सैनिकों और स्टूडेंटस को भी सुविधा: इस रेलवे लाइन के निर्माण से प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को पंख लगेंगे. हिमाचल के प्रसिद्व सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध से इस रेलवे लाइन के (Una Hamirpur Rail Line) कोढ़र बल्ह स्टेशन 10 मील दूर होगा. जिससे देश-विदेश से बाबा के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्वालुओं को सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं प्रसिद्व शक्तिपीठ ज्वाला जी से भी इस रेलवे लाइन के कुन्ना नामक स्टेशन की दूरी महज 20 से 25 किमी होगी. इस रेलवे लाइन के निर्माण से हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी के सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवानों और मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला और एनआईटी हमीरपुर समेत अन्य राष्ट्रीय संस्थानों में पढ़ाई कर रहे बाहरी राज्यों के स्टूडेंटस को लाभ मिलेगा. इस रेल लाइन के निर्माण से धार्मिक पर्यटन को प्रदेश में नया आयाम मिलेगा.

अनुराग ठाकुर ने संसद में रखा था प्रस्ताव: साल 2010 में रेल बजट के दौरान ही तत्तकालीन सांसद एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रेल बजट के दौरान ही ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन की परिकल्पना को प्रस्ताव के रूप को संसद में रखा था. इस दौरान यूपीए सरकार के रेलमंत्री ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी तो भरी लेकिन 2014 तक इस प्रोजेक्ट पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की गई और टेक्निकल और जिओलाॅजिकल सर्वे के बाद नीति आयोग को प्रपोजल भेजा गया. नीति आयोग से मंजूरी के बाद अब इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने के लिए खुद पीएम मोदी इसका ऊना से वीरवार को शिलान्यास करेंगे.

90:10 फैक्टर की मिल सकती है मंजूरी, बजट भी होगा स्पष्ट: ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए फिलहाल 75:25 फीसदी के अनुपात में खर्च वहन होगा. केंद्र 75 और प्रदेश सरकार 25 फीसदी इस प्रोजेक्ट का खर्च वहन करेगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार की तरफ से संशोधित प्रपोजल केंद्र को भेजा गया है. जिसमें 10 फीसदी खर्च प्रदेश और 90 फीसदी केंद्र सरकार की तरफ से वहन किए जाने आग्रह किया है. फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है. पीएम मोदी प्रोजेक्ट के शिलान्यास के वक्त इस प्रोजेक्ट के संशोधित बजट और निर्माण को लेकर भी घोषणा करेंगे.

शिलान्यास के वक्त बजटीय प्रावधान की घोषणा भी करेंगे पीएम मोदी: उत्तरी रेलवे सलाहकार समिति के मेंबर सुमित शर्मा ने कहा कि प्रोजेक्ट के प्रारंभिक सर्वे में लागत 5830 करोड़ आंकी गई थी. इस प्रोजेक्ट में साल 2022 में संशोधन किए जाने की योजना पर भी चर्चा हुई और अब रेलवे लाइन की दूरी को कम किया गया है. दूरी कम किए जाने के साथ ही डीपीआर से दो पुल और एक सुरंग को हटा दिया गया है जिससे अनुमानित खर्च 2000 करोड़ कम हुआ है. इस रेलवे लाइन के निर्माण से धार्मिक पर्यटन और सामान्य पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस रेलवे लाइन से सैनिक बहुल हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी के इलाकों के परिवारों को खासा लाभ होगा. प्रोजेक्ट के लिए जाहिर तौर पर बजट का प्रावधान रखा गया है जिसकी घोषणा पीएम मोदी शिलान्यास के वक्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में 13 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ, ये रहेगा रेल सेवा का शेड्यूल

हमीरपुर: 45 किमी लंबी हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन में चार स्टेशन बनेंगे. इस रेलवे लाइन में 11 सुंरगे और 13 पुल का निर्माण प्रस्तावित है. ऊना से यह रेलवे लाइन बौल, धुंधला होते हुए हमीरपुर जिले के बड़सर में (una hamirpur railway line route) दाखिल होगी. इस रेलवे लाइन में ऊना और हमीरपुर जिले में दो-दो स्टेशन बनेंगे. हमीरपुर जिले के बड़सर के कोढर बल्ह और रंगस के समीप कुन्ना में स्टेशन बनेगा. प्रारंभिक सर्वे में इस रेलवे लाइन की लंबाई 54 किलोमीटर और अनुमानित लागत 5830 करोड़ आंकी गई थी.

साल 2022 में इस प्रोजेक्ट में संशोधन करते हुए रेलवे लाइन को हमीरपुर जिला मुख्यालय लाने की बजाय मेडिकल काॅलेज जोलसप्पड़ के साथ लगते रंगस के कुन्ना तक निर्मित करने का निर्णय लिया गया. इस संशोधन के चलते इस रेलवे लाइन में दो पुल और एक सुंरग को डीपीआर से हटा दिया गया है जिसके चलते लागत 2 हजार करोड़ रूपये कम होने से अनुमानित खर्च अब 3830 करोड़ आंका जा रहा है. अब इस रेलवे लाइन में 15 की बजाय 13 पुल और 11 सुंरगे बनाए जाने की योजना है. पीएम मोदी वीरवार को रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे और इसके बाद ही इस प्रोजेक्ट की संशोधित डीपीआर को सार्वजनिक किए जाने की योजना है. माना जा रहा है कि इस बड़े प्रोजेक्ट की संशोधित विस्तृत रिपोर्ट शिलान्यास के बाद ही सार्वजनिक की जाएगी.

धार्मिक पर्यटन को लगेंगे पंख, सैनिकों और स्टूडेंटस को भी सुविधा: इस रेलवे लाइन के निर्माण से प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को पंख लगेंगे. हिमाचल के प्रसिद्व सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध से इस रेलवे लाइन के (Una Hamirpur Rail Line) कोढ़र बल्ह स्टेशन 10 मील दूर होगा. जिससे देश-विदेश से बाबा के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्वालुओं को सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं प्रसिद्व शक्तिपीठ ज्वाला जी से भी इस रेलवे लाइन के कुन्ना नामक स्टेशन की दूरी महज 20 से 25 किमी होगी. इस रेलवे लाइन के निर्माण से हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी के सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवानों और मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला और एनआईटी हमीरपुर समेत अन्य राष्ट्रीय संस्थानों में पढ़ाई कर रहे बाहरी राज्यों के स्टूडेंटस को लाभ मिलेगा. इस रेल लाइन के निर्माण से धार्मिक पर्यटन को प्रदेश में नया आयाम मिलेगा.

अनुराग ठाकुर ने संसद में रखा था प्रस्ताव: साल 2010 में रेल बजट के दौरान ही तत्तकालीन सांसद एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रेल बजट के दौरान ही ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन की परिकल्पना को प्रस्ताव के रूप को संसद में रखा था. इस दौरान यूपीए सरकार के रेलमंत्री ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी तो भरी लेकिन 2014 तक इस प्रोजेक्ट पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की गई और टेक्निकल और जिओलाॅजिकल सर्वे के बाद नीति आयोग को प्रपोजल भेजा गया. नीति आयोग से मंजूरी के बाद अब इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने के लिए खुद पीएम मोदी इसका ऊना से वीरवार को शिलान्यास करेंगे.

90:10 फैक्टर की मिल सकती है मंजूरी, बजट भी होगा स्पष्ट: ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए फिलहाल 75:25 फीसदी के अनुपात में खर्च वहन होगा. केंद्र 75 और प्रदेश सरकार 25 फीसदी इस प्रोजेक्ट का खर्च वहन करेगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार की तरफ से संशोधित प्रपोजल केंद्र को भेजा गया है. जिसमें 10 फीसदी खर्च प्रदेश और 90 फीसदी केंद्र सरकार की तरफ से वहन किए जाने आग्रह किया है. फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है. पीएम मोदी प्रोजेक्ट के शिलान्यास के वक्त इस प्रोजेक्ट के संशोधित बजट और निर्माण को लेकर भी घोषणा करेंगे.

शिलान्यास के वक्त बजटीय प्रावधान की घोषणा भी करेंगे पीएम मोदी: उत्तरी रेलवे सलाहकार समिति के मेंबर सुमित शर्मा ने कहा कि प्रोजेक्ट के प्रारंभिक सर्वे में लागत 5830 करोड़ आंकी गई थी. इस प्रोजेक्ट में साल 2022 में संशोधन किए जाने की योजना पर भी चर्चा हुई और अब रेलवे लाइन की दूरी को कम किया गया है. दूरी कम किए जाने के साथ ही डीपीआर से दो पुल और एक सुरंग को हटा दिया गया है जिससे अनुमानित खर्च 2000 करोड़ कम हुआ है. इस रेलवे लाइन के निर्माण से धार्मिक पर्यटन और सामान्य पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस रेलवे लाइन से सैनिक बहुल हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी के इलाकों के परिवारों को खासा लाभ होगा. प्रोजेक्ट के लिए जाहिर तौर पर बजट का प्रावधान रखा गया है जिसकी घोषणा पीएम मोदी शिलान्यास के वक्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में 13 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ, ये रहेगा रेल सेवा का शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.