भोरंज/हमीरपुरः प्रदेश में बरसात का मौसम जारी है. इस दौरान हो रही बारिश ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बुधवार को उपमंडल भोरंज की दियालड़ी में अचानक एक मकान गिरने से सारा परिवार घर के अंदर दब गया. ऐसे में कुछ लोग घर के मलबे से स्वयं निकल गए जबकि एक महिला मलबे के बीच में फंस गई.
ऐसे में ग्रामीणों के सहयोग से महिला का बाहर निकाला गया. वहीं, जाहू पंचायत में भी बारिश के चलते एक रिहायशी मकान और गौशाला गिरने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार पहले मामले में प्रकाशो देवी पत्नी जोगिंदर सिंह गांव दियालड़ी में दो स्लेट पोश कमरे दोपहर को सारा परिवार घर के अंदर था तो अचानक घर की मिट्टी गिरने लगी तो परिवार के सदस्य बाहर की ओर भागे.
बर्तन साफ कर रही बहु नव्या कुमारी पत्नी जसवाल बीच मे फंस गई जिसे बाद में ग्रामीणों के सहयोग से बचाया गया. गनीमत यह रही कि मकान की आवाज सुनते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और महिला को बचा लिया गया. मकान के गिरने से परिवार का सारा सामान रसोईघर के बर्तन, पलंग इत्यादि नीचे दब गया है.
ग्राम पंचायत सधरियाण के प्रधान राज कुमार ने बताया कि गरीब परिवार का लगभग 4 लाख का नुकसान हुआ है. पटवारी हल्का को मौके पर नुकसान का जायजा लेने के लिए बुलाया है, ताकि परिवार को राहत राशि जल्द मिल सके.
वहीं, अन्य मामले में उपमंडल भोरंज की जाहू पंचायत में भारी बारिश से एक स्लेटनुमा रिहायसी मकान और एक गोशाला अचानक गिर गई है. इससे दोनों परिवारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
पंचायत ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए हलका पटवारी को आदेश दे दिए हैं. जाहू पंचायत प्रधान राजू ने बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी ज्ञानो देवी पत्नी करतार चंद की गोशाला बारिश के कारण गिर गई है. इससे पशुशाला में रखा घास भी खराब हो गया है.
इसी तरह सोमवार रात्रि करीब सवा नौ बजे पंचायत के वार्ड नंबर दो के प्रकाश चंद पुत्र सिंघडू राम का दो कमरों वाला स्लेटनूमा रिहायसी मकान अचानक गिर कर जमींदोज हो गया. जब मकान गिरा, तो परिवार से सदस्य दूसरे घर में थे. मकान के गिरने से घर के अंदर रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है.
इससे करीब तीन लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. प्रधान राजू ने बताया कि मकान और गोशााला के गिरने की सूचना हलका पटवारी को दे दी है. हलका पटवारी वासू देव शर्मा ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट बनाई जा रही है. इससे जल्द उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा.
बता दें कि इससे पहले कडोहता पंचायत के जाड़, पपलाह में मकान, बडोह में मकान, धमरोल में मकान, पपलाह व सपलूही में गोशाला भारी बारिश के कारण गिर चुकी है. इस संदर्भ में भोरंज तहसीलदार अमर सिंह का कहना है कि सभी पटवारियों को नुकसान की रिपोर्ट जल्द तैयार करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को सरकारी आदेशानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नागरिक सभा शिमला की कूड़ा शुल्क माफ करने की मांग, मेयर को सौंपा ज्ञापन
ये भी पढ़ें- हिमाचल में सिंतबर से शुरू होगी स्मार्ट वर्दी की आंवटन प्रक्रिया, 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ