ETV Bharat / city

बड़सर में कुंड में डूबने से 16 वर्षीय युवक की मौत, भोरंज में लापता मिस्त्री का शव बरामद - हिमाचल प्रदेश न्यूज

बड़सर के अंतर्गत एक युवक की कुंड डूबने से दुखद मौत हो गई. वहीं, भोरंज के ग्राम पंचायत डाडु के गांव दयोग जंगल में पिछले 17 दिन से गुम व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है.

two cases of death in hamirpur
फोटो.
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:58 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के अंतर्गत एक युवक की कुंड डूबने से दुखद मौत हो गई. वहीं, भोरंज के ग्राम पंचायत डाडु के गांव दयोग जंगल में पिछले 17 दिन से गुम व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. जानकारी के अनुसार कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाला 16 वर्षीय किशोर लक्ष्य अपने दो दोस्तों के साथ जोरघाट कुलदेवी मंदिर के पास कुंड नहाने के लिए पहुंचा था.

नहाते-नहाते 16 वर्षीय युवक गहरे पानी में चला गया. तैरना कम जानने के कारण वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया और उसको डूबता देख युवकों ने शोर मचाया और पुलिस व स्थानीय लोगों को सूचित किया, लेकिन घटनास्थल काफी दूर होने के कारण व रास्ता संकरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को पहुंचने में काफी समय लगा.

युवक को जब निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बिझड़ी के पास कच्छवीं से संबंध रखने वाले युवक के पिता आइटीबीपी में कार्यरत हैं और उसका एक भाई भी है. एसएचओ बड़सर मस्तराम नायक के अनुसार 16 वर्षीय युवक खड्ड में नहाते वक्त डूब गया और पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है

उधर, भोरंज थाना के तहत में रविवार को ग्राम पंचायत डाडु के गांव दयोग जंगल में पिछले 17 दिन से गुम व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. स्थानीय उपप्रधान अमृत लाल से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश कुमार पुत्र रत्न चंद उम्र 41 वर्ष गांव जंगल दयोग जो 17 दिन पहले यानी 2 सितंबर से लापता हुआ था. उसकी लाश घर से आधा किलोमीटर दूर नाले में 10 फिट खड्डे में मिली है.

व्यक्ति के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी भोरंज पुलिस थाने में दर्ज करवा दी थी, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. रविवार को जैसे ही एक ग्रामीण घास काटने के लिये गया तो उसकी नजर 10 फीट नीचे गहरे नाले के गढे में पड़ी तो उसे किसी व्यक्ति की लाश नजर आई तो उसने और लोगों को भी बताया और लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह कमलेश कुमार की जिस जगह लाश मिली है उस जगह पर ग्रामीणों व परिवार के लोगों ने पहले भी कमलेश की तलाश की थी लेकिन वहां कुछ नहीं मिला था, लेकिन अब वहीं, पर कमलेश की लाश मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. परिवार ने भी कमलेश कुमार की हत्या की आशंका जताई है.

कमलेश कुमार मिस्त्री व शेटरिंग का कार्य करता था. वह अपने पीछे पत्नी, 9 वर्षीय बेटी व 6 वर्षीय बेटा छोड़ गया है. उधर, इस बारे भोरंज थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि दियोग जंगल में स्थानीय गुमशुदा कमलेश कुमार की लाश मिली है. मंडी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर पता चलेगा. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- Covid Update: देश में 24 घंटों में आए 30 हजार से अधिक नए मामले, जानिए क्या हैं हिमाचल में हालात

हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के अंतर्गत एक युवक की कुंड डूबने से दुखद मौत हो गई. वहीं, भोरंज के ग्राम पंचायत डाडु के गांव दयोग जंगल में पिछले 17 दिन से गुम व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. जानकारी के अनुसार कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाला 16 वर्षीय किशोर लक्ष्य अपने दो दोस्तों के साथ जोरघाट कुलदेवी मंदिर के पास कुंड नहाने के लिए पहुंचा था.

नहाते-नहाते 16 वर्षीय युवक गहरे पानी में चला गया. तैरना कम जानने के कारण वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया और उसको डूबता देख युवकों ने शोर मचाया और पुलिस व स्थानीय लोगों को सूचित किया, लेकिन घटनास्थल काफी दूर होने के कारण व रास्ता संकरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को पहुंचने में काफी समय लगा.

युवक को जब निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बिझड़ी के पास कच्छवीं से संबंध रखने वाले युवक के पिता आइटीबीपी में कार्यरत हैं और उसका एक भाई भी है. एसएचओ बड़सर मस्तराम नायक के अनुसार 16 वर्षीय युवक खड्ड में नहाते वक्त डूब गया और पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है

उधर, भोरंज थाना के तहत में रविवार को ग्राम पंचायत डाडु के गांव दयोग जंगल में पिछले 17 दिन से गुम व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. स्थानीय उपप्रधान अमृत लाल से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश कुमार पुत्र रत्न चंद उम्र 41 वर्ष गांव जंगल दयोग जो 17 दिन पहले यानी 2 सितंबर से लापता हुआ था. उसकी लाश घर से आधा किलोमीटर दूर नाले में 10 फिट खड्डे में मिली है.

व्यक्ति के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी भोरंज पुलिस थाने में दर्ज करवा दी थी, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. रविवार को जैसे ही एक ग्रामीण घास काटने के लिये गया तो उसकी नजर 10 फीट नीचे गहरे नाले के गढे में पड़ी तो उसे किसी व्यक्ति की लाश नजर आई तो उसने और लोगों को भी बताया और लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह कमलेश कुमार की जिस जगह लाश मिली है उस जगह पर ग्रामीणों व परिवार के लोगों ने पहले भी कमलेश की तलाश की थी लेकिन वहां कुछ नहीं मिला था, लेकिन अब वहीं, पर कमलेश की लाश मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. परिवार ने भी कमलेश कुमार की हत्या की आशंका जताई है.

कमलेश कुमार मिस्त्री व शेटरिंग का कार्य करता था. वह अपने पीछे पत्नी, 9 वर्षीय बेटी व 6 वर्षीय बेटा छोड़ गया है. उधर, इस बारे भोरंज थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि दियोग जंगल में स्थानीय गुमशुदा कमलेश कुमार की लाश मिली है. मंडी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर पता चलेगा. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- Covid Update: देश में 24 घंटों में आए 30 हजार से अधिक नए मामले, जानिए क्या हैं हिमाचल में हालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.