हमीरपुर: परिवहन विभाग अब 21 मार्च को जिला मुख्यालय हमीरपुर के साथ ही सुजानपुर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन 21 मार्च को करेगा. रक्तदान शिविर में रक्तदान के साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया जाएगा.
पिछले महीने भी जिला भर में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है. साथ ही अब रक्तदान शिविर का आयोजन कर सामाजिक सरोकार में भी परिवहन विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है.
रक्तदान शिविर आयोजित
आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि हमीरपुर जिला में 21 मार्च को जिला मुख्यालय हमीरपुर और सुजानपुर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से यह रक्तदान शिविर आयोजित होंगे.
लोगों से रक्तदान करने की अपील
रक्तदान में विभाग के कर्मचारी स्थानीय लोग और टैक्सी चालकों के साथ यूनियन से जुड़े हुए पदाधिकारी और सदस्य भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने लोगों से रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील भी की है.
लोग सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूक
गौरतलब है कि दुर्घटनाओं के दौरान भी खून की जरूरत अकस्मात पड़ती है. ऐसे में रक्तदान शिविरों के आयोजन से जहां एक तरफ रक्तदान की कमी पूरी होगी. तो वहीं, दूसरी ओर लोग सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूक होंगे.
ये भी पढ़े:- सुंदरनगर: नौकरी देने का झांसा देकर इंटरव्यू में रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसों की डिमांड, FIR दर्ज