हमीरपुरः देश में पर्यटन की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय की ओर से जल्द ही हिमाचल में टूरिज्म यूनिर्वसिटी स्थापित करने के प्रयास होंगे. इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा देश व प्रदेश में हेल्थ पर्यटन को विकसित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे. ये बात आईआईटीटीएम संस्थान में विशेषज्ञ सदस्य बनाये गए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कही.
आईआईटीटीएम देश का एक मात्र पर्यटन की शिक्षा से जुड़ा राष्ट्रीय संस्थान है. बता दें कि लगातार दूसरी बार के कुलपति प्रो. एसपी बंसल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रो. बंसल ने कहा कि देश में अभी तक पर्यटन शिक्षा को लेकर बहुत अधिक ध्यान नहीं दिया गया है.
प्रो. बंसल ने कहा कि टूरिज्म एजुकेशन को प्रोमोट करने के लिए उचित प्रयास किए जाने की जरूरत है. देश में टूरिज्म विश्वविद्यालय भी खुलने से पर्यटन के क्षेत्र भारी विकास देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मंत्रालय ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.
प्रो. बंसल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस बारे में प्रपोजल सौंपा है. हिमाचल में टूरिज्म शिमला, मनाली और धर्मशाला में केंद्रित रह गया है. जिससे यहां पर अधिक भीड़ हो जाती है, जबकि हिमाचल के कई अनछुए पर्यटन स्थल हैं. इन पर्यटन स्थलों तक पर्यटकों को ले जाने का प्रयास किया जाएगा.
प्रो. बंसल ने कहा कि हिमाचल में धार्मिक, विरासती पर्यटन को विकसित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में मेडिकल को हेल्थ टूरिज्म के साथ जोड़ने की संभावना है. ऐसे रिजॉर्ट विकसित करने होंगे. जिन रिजॉर्ट को हेल्थ और मेडिकल टूरिज्म के साथ जोड़ दिया जाए, ताकि यहां पर देश-दुनिया से आने वाले पर्यटक इलाज के साथ ही प्रकृति के साथ जुड़ कर समय व्यतीत कर सकें.
ये भी पढे़ं- वीरभद्र सरकार ने माननीयों के लिए खोला था खजाना, अब कर्ज में डूबी जयराम सरकार देगी 4 लाख का तोहफा