3 जनवरी से दो वर्ष पूरा कर चुके कर्मचारियों को मिलेगा उच्च वेतनमान: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर: मुख्यमंत्री ने होटल पीटरहॉफ में (Mukhyamantri Samman Samaroh At Shimla) हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित कर्मचारी महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए घोषणा करते हुए कहा कि 3 जनवरी को दो साल पूरे कर चुके अनुबंध कर्मचारियों को उच्च वेतनमान मिलेगा.
CM जयराम ने जनमंच को कर्मकांडी न बनाकर बनाया महत्वपूर्ण कार्यक्रम: राजेंद्र गर्ग: प्रदेश की जयराम सरकार के महत्वपूर्व कार्यक्रम जनमंच का आयोजन रविवार को जिला मुख्यालय नाहन (Jan Manch Program orgarnized in Nahan) में भी किया गया. नाहन से करीब 13 किलोमीटर दूर नावनी पंचायत के जमटा में रविवार को जनमंच सजा. जहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान मंत्री गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनमंच कार्यक्रम को केवल एक कर्मकांडी कार्यक्रम न बनाकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बनाया है, जोकि लगातार चलता रहे और इसके लिए महीने में प्रथम रविवार को तय किया गया है.
JAN MANCH IN KINNAUR: जनमंच में अधिकारी तो पहुंचे, लेकिन जनता नहीं: किन्नौर के कल्पा स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Jan Manch organized in Kalpa) में रविवार को जिले के 11वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि जनमंच कार्यक्रम में कुर्सियां खाली दिखीं और जनता जनार्धन मौके पर नहीं आई. केवल गिने चुने ही पंचायत प्रतिनिधि व जिले के अधिकारी व कर्मचारी ही इस जनमंच की कुर्सियों पर बैठे दिखे.
हिमाचल में कर्मचारियों की बड़ी मांग हुई पूरी, सीएम जयराम ने कहा- फिर बनेगी भाजपा सरकार: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम को संबोधित (CM Jairam addressed the Non Gazetted Employees ) करते हुए कहा कि पहली बार कर्मचारियों से इस प्रकार के आयोजन में मुलाकात हो रही है. इस दौरान सीएम जयराम ने राइडर हटाने की घोषणा कर कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान की है. उन्होंने कहा कि सवा चार साल के कार्यकाल में कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चार प्रदेशों के चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट हो चुका है कि अब सरकार के बाद सरकार होगी. भाजपा के बाद फिर भाजपा की सरकार (BJP government in Himachal) बनेगी.
हिमाचल की वन संपदा विभाग की नहीं बल्कि नागरिकों की है: राजीव कुमार: प्रदेश की वन संपदा विभाग की नहीं बल्कि नागरिकों की है. उन्होंने कहा कि वन विभाग प्रदेश में जंगलों को अपने स्तर पर आग की घटनाओं से बचाने (Himachal forest fire case) की कोशिश कर रहा है, लेकिन लोगों के सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है. यह बात मंडी में हिमाचल प्रदेश वन अकादमी के वन रक्षकों की पासिंग आउट परेड सेरेमनी में प्रदेश वन विभाग के प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी राजीव कुमार ने कही.
नलवाड़ मेला रद्द होने से बाहरी राज्यों से आए व्यापारी निराश, प्रशासन से लगाई ये गुहार: करसोग में होने वाला नलवाड़ मेला (Karsog Nalwar Fair) रद्द होने से बाहरी राज्यों से आए व्यापारी निराश है. यहां मेला रद्द होने से उपजी पीड़ा पर कारोबारियों का कहना है कि वह मेले में अपना कारोबार लगाने के लिए पैसे जमा करने के बाद यहां पहुंचे हैं, लेकिन अब प्रशासन कह रहा है कि मेला रद्द हो गया है. ऐसे में मेला न लगने से बहुत से व्यापारियों के पास वापस जाने के भी पैसे नहीं है.
हिमाचल में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, यहां खुली प्रदेश की पहली प्राइवेट इनडोर अकादमी: क्रिकेट का खेल भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यही वजह है कि आज हर कोई क्रिकेट खेल का दीवाना है. क्रिकेटर को देखकर बहुत से लोगों के मन में क्रिकेटर बनने की इच्छा होती है और वह भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. ऐसे में हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल शिमला में हिमाचल की पहली प्राइवेट इनडोर क्रिकेट अकादमी (cricket indoor academy in Shimla) खुल गई है. यहां पर तमाम बॉलिंग मशीन, इनडोर आउट डोर, वीक में एक बार किसी ग्राउंड में मैच, पिच विजन सिस्टम, हॉस्टल फैसिलिटी खिलाड़ियों को उपलब्ध रहेगी.
खेलो इंडिया की तर्ज पर घुमारवीं में खुलेगी बॉक्सिंग अकादमी, युवाओं को मिलेगा बढ़ावा: खेलो इंडिया की तर्ज पर घुमारवीं में जल्द ही बॉक्सिंग अकादमी (Boxing Academy will open in Ghumarwin) खोली जाएगी, ताकि क्षेत्र के युवा बॉक्सिंग के गुर सीख कर अपना भविष्य संवार सकें. यह जानकारी रविवार को घुमारवीं में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीसीसीआई के सीनियर टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य विशाल जगोता ने दी. उन्होंने कहा कि मसौर गांव के गौरव ठाकुर ने अकादमी की स्थापना करने का बीड़ा उठाया है, जो खुद बॉक्सिंग में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं.
जंजैहली में चरस के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस: नशे के खिलाफ मंडी पुलिस की कार्रवाई (drug smuggling in mandi) लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस थाना सुंदरनगर टीम द्वारा तीन आरोपियों को 492 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (youth arrested with charas in Janjehali) किया गया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.
पांवटा साहिब वन विभाग ने अवैध खनन करने वालों पर की कार्रवाई, वसूला 70 हजार रुपए का जुर्माना: पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वालों पर विभाग लगातार नजर रखे हुए है. ताजा मामले में रामपुर घाट में अवैध खनन करने पर वन विभाग की टीम ने दो वाहनों को (illegal mining in Paonta Sahib) जब्त कर 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल के शक्तिपीठों में साक्षात लक्ष्मी का बसेरा, संकट के समय जख्मों पर मदद का मरहम रखता है मां का दरबार