ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

मंडी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर (Brigadier Khushal Singh reached Dharamsala)के नेतृत्व में फोरलेन संघर्ष समिति(Fourlane Sangharsh Samiti reached Dharamshala) का प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Fourlane Sangharsh Committee meet CM) से मिला.हिमाचल प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनावों (Himachal Pradesh 2022 Assembly Elections) को लेकर प्रदेश सरकार आए दिन विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कर रही हैं. वहीं, विपक्ष भी लगातार प्रदेश की जयराम सरकार को घेरे हुए हैं. पढ़ें, 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 7:02 PM IST

विधानसभा सत्र बाद होगी फोरलेन प्रभावितों पर बात, जानें धर्मशाला क्यों पहुंचे ब्रिगेडियर खुशाल सिंह

मंडी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर (Brigadier Khushal Singh reached Dharamsala)के नेतृत्व में फोरलेन संघर्ष समिति(Fourlane Sangharsh Samiti reached Dharamshala) का प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Fourlane Sangharsh Committee meet CM) से मिला.

सुधीर शर्मा का भाजपा पर आरोप, अधूरे कार्यों के उद्घाटन कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही जयराम सरकार

हिमाचल प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनावों (Himachal Pradesh 2022 Assembly Elections) को लेकर प्रदेश सरकार आए दिन विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कर रही हैं. वहीं, विपक्ष भी लगातार प्रदेश की जयराम सरकार को घेरे हुए हैं. शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma accuses BJP) ने भी प्रदेश की जयराम सरकार पर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगांए हैं और कहा की भाजपा सरकार (Sudhir Sharma targets Jairam Government) आधे-अधूरे कार्यों का उद्घाटन करके सिर्फ वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही हैं.

NIT Hamirpur 12th Convocation: समारोह में यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर पर 1057 छात्रों को मिली डिग्रियां

एनआईटी हमीरपुर का 12वां दीक्षांत समारोह (NIT Hamirpur 12th Convocation) के दौरान प्रो. ललित कुमार अवस्थी (Director of NIT Hamirpur) ने यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर पर कुल 1057 उपाधियां प्रदान कीं. कार्यक्रम में केंन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.

किसान आंदोलन की जीत पर शिमला में जश्न, विभिन्न संगठनों ने बांटे लड्डू

मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लेने ओर किसान को राहत देने के बाद किसानों में (Farmers organizations in Shimla) खुशी की लहर है. देशभर में किसान आंदोलन की जीत को लेकर शनिवार को विभिन्न किसान संगठनों ने जश्न मनाया. इसी कड़ी में शिमला में भी हिमाचल किसान सभा व अन्य किसान संगठनों ने शेर ए पंजाब पर एकत्रित होकर जीत का (Farmers Protest victory celebration shimla) जश्न मनाया व लड्डू बांटे और जल्द से जल्द न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग भी उठाई.

सुंदरनगर में लापता छात्र का अभी तक नहीं मिला सुराग, पिता ने सूचना देने वाले को 51 हजार देने का किया ऐलान

मंडी जिले के महावीर स्कूल सुंदरनगर में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र आस्तिक गुप्ता का छठे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला पाया (Sundar Nagar School Boy missing) है. रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए छात्र का पता लगाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. वहीं, छात्र के पिता ने उनके बेटे की सूचना देने वाले को 51 हजार देने का किया ऐलान (Kidnapping case in Sundarnagar) किया है.

KULLU: बंजार मैदान में आपस में भिड़ी स्कूली छात्राएं

बंजार के मेला मैदान में छात्राओं के (School girls fight in Banjar) दो गुट में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Kullu viral video) में खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है छात्राओं में हुई इस लड़ाई से पहले यहां छात्र गुट की भी लड़ाई हुई थी. यह भिड़ंत किन कारणों से हुई फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है.

सामान्य वर्ग आयोग का गठन: आश्वासन से सवर्ण समाज खुश, पत्रकार वार्ता कर जताया सीएम का आभार

हिमाचल प्रदेश सामान्य वर्ग संयुक्त (General Category United Manch in Mandi) मोर्चा ने शनिवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में (General Category United Manch in Mandi) इस फैसले के लिए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया है. मंच का कहना है कि यह सीएम जयराम ठाकुर द्वार प्रदेश में लिया गया एक साहसिक फैसला है जिससे सारे सामान्य वर्ग में खुशी की लहर है.

ऊना में आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में हमीरपुर कॉलेज के धावकों का दबदबा, हासिल किया प्रथम स्थान

राजकीय महाविद्यालय बीटन में आयोजित हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रदेश भर के महाविद्यालयों के लगभग 150 धावकों ने भाग लिया. जिसमें राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के धावकों ने प्रथम (Hamirpur College got first position) स्थान हासिल कर कॉलेज (Hamirpur College achievement) का नाम रोशन किया है.

एचपीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप का नाहन में आगाज, हिमाचल के 21 कॉलेज ले रहे हिस्सा

शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान (Historic Chaugan Maidan of Nahan) में तीन दिवसीय एचपीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियन का आगाज हो गया हैं. (HP Inter College Football Championship in nahan) जिसका शुभारंभ एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल (SP Sirmaur inaugurated Football Championship) ने किया और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया.

हिमाचल शीतकालीन सत्र: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सदन में पेश किया मंडी में दूसरी स्टेट यूनिवर्सिटी का विधेयक

धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा के शीतकाली सत्र (himachal winter session) की कार्यवाही चल रही है. आज सत्र का दूसरा दिन है. वहीं, प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मंडी जिले में बनने वाली दूसरी स्टेट यूनिवर्सिटी का विधेयक (education minister Govind Thakur introduced Bill) सदन में पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडी में दूसरी यूनिवर्सिटी (Second State University in Mandi) बनने से निचले क्षेत्र के युवाओं को फायदा होगा. बिल पारित होने के बाद यूनिवर्सिटी का प्रारूप तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्टेट यूनिवर्सिटी महिला हॉकी टीम के लिए ऊना में ट्रायल, नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में दिखाएगी दमखम

विधानसभा सत्र बाद होगी फोरलेन प्रभावितों पर बात, जानें धर्मशाला क्यों पहुंचे ब्रिगेडियर खुशाल सिंह

मंडी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर (Brigadier Khushal Singh reached Dharamsala)के नेतृत्व में फोरलेन संघर्ष समिति(Fourlane Sangharsh Samiti reached Dharamshala) का प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Fourlane Sangharsh Committee meet CM) से मिला.

सुधीर शर्मा का भाजपा पर आरोप, अधूरे कार्यों के उद्घाटन कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही जयराम सरकार

हिमाचल प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनावों (Himachal Pradesh 2022 Assembly Elections) को लेकर प्रदेश सरकार आए दिन विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कर रही हैं. वहीं, विपक्ष भी लगातार प्रदेश की जयराम सरकार को घेरे हुए हैं. शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma accuses BJP) ने भी प्रदेश की जयराम सरकार पर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगांए हैं और कहा की भाजपा सरकार (Sudhir Sharma targets Jairam Government) आधे-अधूरे कार्यों का उद्घाटन करके सिर्फ वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही हैं.

NIT Hamirpur 12th Convocation: समारोह में यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर पर 1057 छात्रों को मिली डिग्रियां

एनआईटी हमीरपुर का 12वां दीक्षांत समारोह (NIT Hamirpur 12th Convocation) के दौरान प्रो. ललित कुमार अवस्थी (Director of NIT Hamirpur) ने यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर पर कुल 1057 उपाधियां प्रदान कीं. कार्यक्रम में केंन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.

किसान आंदोलन की जीत पर शिमला में जश्न, विभिन्न संगठनों ने बांटे लड्डू

मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लेने ओर किसान को राहत देने के बाद किसानों में (Farmers organizations in Shimla) खुशी की लहर है. देशभर में किसान आंदोलन की जीत को लेकर शनिवार को विभिन्न किसान संगठनों ने जश्न मनाया. इसी कड़ी में शिमला में भी हिमाचल किसान सभा व अन्य किसान संगठनों ने शेर ए पंजाब पर एकत्रित होकर जीत का (Farmers Protest victory celebration shimla) जश्न मनाया व लड्डू बांटे और जल्द से जल्द न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग भी उठाई.

सुंदरनगर में लापता छात्र का अभी तक नहीं मिला सुराग, पिता ने सूचना देने वाले को 51 हजार देने का किया ऐलान

मंडी जिले के महावीर स्कूल सुंदरनगर में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र आस्तिक गुप्ता का छठे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला पाया (Sundar Nagar School Boy missing) है. रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए छात्र का पता लगाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. वहीं, छात्र के पिता ने उनके बेटे की सूचना देने वाले को 51 हजार देने का किया ऐलान (Kidnapping case in Sundarnagar) किया है.

KULLU: बंजार मैदान में आपस में भिड़ी स्कूली छात्राएं

बंजार के मेला मैदान में छात्राओं के (School girls fight in Banjar) दो गुट में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Kullu viral video) में खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है छात्राओं में हुई इस लड़ाई से पहले यहां छात्र गुट की भी लड़ाई हुई थी. यह भिड़ंत किन कारणों से हुई फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है.

सामान्य वर्ग आयोग का गठन: आश्वासन से सवर्ण समाज खुश, पत्रकार वार्ता कर जताया सीएम का आभार

हिमाचल प्रदेश सामान्य वर्ग संयुक्त (General Category United Manch in Mandi) मोर्चा ने शनिवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में (General Category United Manch in Mandi) इस फैसले के लिए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया है. मंच का कहना है कि यह सीएम जयराम ठाकुर द्वार प्रदेश में लिया गया एक साहसिक फैसला है जिससे सारे सामान्य वर्ग में खुशी की लहर है.

ऊना में आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में हमीरपुर कॉलेज के धावकों का दबदबा, हासिल किया प्रथम स्थान

राजकीय महाविद्यालय बीटन में आयोजित हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रदेश भर के महाविद्यालयों के लगभग 150 धावकों ने भाग लिया. जिसमें राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के धावकों ने प्रथम (Hamirpur College got first position) स्थान हासिल कर कॉलेज (Hamirpur College achievement) का नाम रोशन किया है.

एचपीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप का नाहन में आगाज, हिमाचल के 21 कॉलेज ले रहे हिस्सा

शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान (Historic Chaugan Maidan of Nahan) में तीन दिवसीय एचपीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियन का आगाज हो गया हैं. (HP Inter College Football Championship in nahan) जिसका शुभारंभ एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल (SP Sirmaur inaugurated Football Championship) ने किया और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया.

हिमाचल शीतकालीन सत्र: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सदन में पेश किया मंडी में दूसरी स्टेट यूनिवर्सिटी का विधेयक

धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा के शीतकाली सत्र (himachal winter session) की कार्यवाही चल रही है. आज सत्र का दूसरा दिन है. वहीं, प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मंडी जिले में बनने वाली दूसरी स्टेट यूनिवर्सिटी का विधेयक (education minister Govind Thakur introduced Bill) सदन में पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडी में दूसरी यूनिवर्सिटी (Second State University in Mandi) बनने से निचले क्षेत्र के युवाओं को फायदा होगा. बिल पारित होने के बाद यूनिवर्सिटी का प्रारूप तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्टेट यूनिवर्सिटी महिला हॉकी टीम के लिए ऊना में ट्रायल, नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में दिखाएगी दमखम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.