हमीरपुर: जिला हमीरपुर में छेड़छाड़ पीड़ित छात्रा पर हमले के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. हालांकि मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार अज्ञात नकाबपोश ने बुधवार को रास्ते में छात्रा पर पत्थर से हमला किया था. इस दौरान नकाबपोश ने छात्रा की तरफ एक धमकी भरा पत्र भी फेंका था, जिसमें लिखा था कि कोर्ट में झूठ बोलना, नहीं तो वह उसे जान से मार देगा. डीएसपी हमीरपुर रेनू शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. आईपीसी की धारा 341, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि इस घटना के तार कुछ माह पूर्व उपमंडल बड़सर के एक सरकारी स्कूल की छात्रा से उसी स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा की गई छेड़छाड़ से जोड़े जा रहे हैं. जल्द ही पुलिस इस मामले में संदिग्ध से पूछताछ कर सकती है.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष का राज्य सरकार पर निशाना, जनमंच को बताया राजदरबारी परंपरा