हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) ने बीटेक सहित अन्य विषयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का परिणाम घोषित कर दिया है. तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने बताया कि, बीटेक (डायरेक्ट व लेटरल एंट्री), बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री), एम फार्मेसी, एमएससी (भौतिक विज्ञान), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) व पीजी डिप्लोमा योग विषयों की पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है.
विद्यार्थी आवंटित शिक्षण संस्थान की डिटेल तकनीकी विश्वविद्यालय के ईआरपी पोर्टल पर लॉग-इन करके देख सकते हैं. प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने बताया कि, अब विद्यार्थियों को 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आवंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी. पहले चरण की काउंसलिंग पूरी होने के बाद अगर किसी शिक्षण संस्थान में सीटें खाली रहेगी, तो दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.
प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने बताया कि, दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए विद्यार्थी 6 से 8 अक्टूबर तक शिक्षण संस्थान का चयन कर सकते हैं. उन्होने बताया कि दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया का परिणाम 11 अक्टूबर को जारी होगा .
ये भी पढ़ें : उपचुनाव की घोषणा, हिमाचल में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग
ये भी पढ़ें : देवर-भाभी मारपीट मामला: पीड़ित महिला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जिलाधीश से न्याय की लगाई गुहार