हमीरपुरः बीते दिनों सुजानपुर में नशे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत के बाद अब पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ ही व्यापारी भी नशे के तस्करों के खिलाफ एकजुट हो गए हैं. युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के लक्ष्य को लेकर व्यापार मंडल सुजानपुर पूरे कस्बे में जागरूकता संबंधी बैनर लगाए जाएंगे.
व्यापार मंडल के सुजानपुर में नशा विरोधी अभियान की पहल साथ-साथ सुजानपुर सेवा समिति सहयोग कर रही है. जो लोगों को नशे से बचने के लिए प्रेरित करेगी. इस तरह का अभियान जिले में पहली बार होगा, जिसकी अगुवाई व्यापार मंडल सुजानपुर करेगा. इसके लिए दर्जनभर बड़े-बड़े होर्डिंग शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे जो लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ें- सुजानपुर में युवक की संदिग्ध मौत का किया विरोध, नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सुजानपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि शहर में सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ, गली मोहल्ले में भी यह अभियान चलाया जाएगा. हमीपुर पुलिस का एंटी ड्रग्स मुहिम में पूरा सहयोग किया जाएगा. इस अभियान का भी शुभारंभ जिला पुलिस विभाग की ओर से करवाया जाएगा. अध्यक्ष ने बताया कि कई बार लोग पुलिस को सूचना देने से कतराते हैं. ऐसे में वह इस सूचना को व्यापार मंडल एवं कोर कमेटी सदस्यों के साथ साझा कर सकते हैं.
वहीं इस बारे में डीएसपी हेडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने कहा कि नशे को रोकने के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है. सुजानपुर व्यापार मंडल की पहल को पूरा सहयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बड़े राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाले व्यक्ति का बेटा चिट्टे सहित गिरफ्तार, थाने में चलता रहा हंगामा