ETV Bharat / city

MLA राजेंद्र राणा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, बोले- महंगाई व भाजपाई हो गए भाई-भाई - महंगाई और महामारी के कारण देश अराजकता

सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र को बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि अब मंहगाई और भाजपाई भाई-भाई हो गए हैं. महंगाई से आम आदमी को जीने के लाले पड़ चुके हैं और सरकार कह रही है कि मंहगाई के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं. सरकार को अपनी जम्मेदारियों से भागना नहीं चाहिए.

Sujanpur MLA rajinder rana on petropl hike
Sujanpur MLA rajinder rana on petropl hike
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:55 PM IST

सुजानपुरः देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को 20वें दिन लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. अब इसे लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

इसी मुद्दे को लेकर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र को बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि अब मंहगाई और भाजपाई भाई-भाई हो गए हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. लगातार पिछले 20 दिनों से बढ़ रही कीमतों में पेट्रोल 10 रुपए और डीजल 11 रुपए महंगा हुआ है, लेकिन हैरानी यह है कि विपक्ष में रहते हुए हंगामा करने वाली बीजेपी नेता पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर मूक दर्शक बने हुए हैं और इसके लिए दूसरे देशों को जिम्मेदार बता रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार अब पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर नाकाम होकर अपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही से बच रही है. इस पर देश की जनता परेशान है कि उन्होंने सरकार तो भारत की चुनी थी, लेकिन डीजल-पेट्रोल की मंहगाई के लिए अब अंगोला और अल्जीरिया को जिम्मेदार कैसे मानें.

सुजानपुर विधायक ने कहा कि यह सवाल उठना लाजमी है कि जो बीजेपी विपक्ष में रहते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों के बढ़ने पर आसमान सिर पर उठा लेती थी, तो अब उसके राज में तेल की बढ़ी कीमतों के लिए वेनजुएला, अंगोला व अल्जिरिया जिम्मेदार कैसे माना जाए.

उन्होंने कहा कि रविशंकर साफ कर चुके हैं कि पेट्रोल-डीजल के दामों पर अब राहत देना संभव नहीं है. रविशंकर का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ना हमारे हाथ में नहीं है. अब यह तय है कि सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम पर जनता कोई उम्मीद न रखे. न ही पेट्रोल-डीजल के दाम पर जनता सरकार से कोई सवाल पूछे. सरकार तो टैक्स वसूलेगी जमकर वसूलेगी और यह टैक्स जनता को देना ही होगा. चाहें, पेट्रोल-डीजल पर नाकाम हुई सरकार भले ही फ्यूल टैक्स वसूलने में विश्व रिकॉर्ड बना दे.

राजेंद्र राणा ने कहा कि महंगाई और महामारी के कारण देश अराजकता के माहौल में पहुंच रहा है. आम आदमी को जीने के लाले पड़ चुके हैं और सरकार कह रही है कि मंहगाई के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं. सरकार को अपनी जम्मेदारियों से भागना नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, चीन के सामान का बहिष्कार करने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय ड्रग निवारण दिवस पर बोले DGP, प्रदेश में बढ़ रहा सिंथेटिक ड्रग्स का प्रचलन

सुजानपुरः देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को 20वें दिन लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. अब इसे लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

इसी मुद्दे को लेकर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र को बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि अब मंहगाई और भाजपाई भाई-भाई हो गए हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. लगातार पिछले 20 दिनों से बढ़ रही कीमतों में पेट्रोल 10 रुपए और डीजल 11 रुपए महंगा हुआ है, लेकिन हैरानी यह है कि विपक्ष में रहते हुए हंगामा करने वाली बीजेपी नेता पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर मूक दर्शक बने हुए हैं और इसके लिए दूसरे देशों को जिम्मेदार बता रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार अब पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर नाकाम होकर अपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही से बच रही है. इस पर देश की जनता परेशान है कि उन्होंने सरकार तो भारत की चुनी थी, लेकिन डीजल-पेट्रोल की मंहगाई के लिए अब अंगोला और अल्जीरिया को जिम्मेदार कैसे मानें.

सुजानपुर विधायक ने कहा कि यह सवाल उठना लाजमी है कि जो बीजेपी विपक्ष में रहते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों के बढ़ने पर आसमान सिर पर उठा लेती थी, तो अब उसके राज में तेल की बढ़ी कीमतों के लिए वेनजुएला, अंगोला व अल्जिरिया जिम्मेदार कैसे माना जाए.

उन्होंने कहा कि रविशंकर साफ कर चुके हैं कि पेट्रोल-डीजल के दामों पर अब राहत देना संभव नहीं है. रविशंकर का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ना हमारे हाथ में नहीं है. अब यह तय है कि सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम पर जनता कोई उम्मीद न रखे. न ही पेट्रोल-डीजल के दाम पर जनता सरकार से कोई सवाल पूछे. सरकार तो टैक्स वसूलेगी जमकर वसूलेगी और यह टैक्स जनता को देना ही होगा. चाहें, पेट्रोल-डीजल पर नाकाम हुई सरकार भले ही फ्यूल टैक्स वसूलने में विश्व रिकॉर्ड बना दे.

राजेंद्र राणा ने कहा कि महंगाई और महामारी के कारण देश अराजकता के माहौल में पहुंच रहा है. आम आदमी को जीने के लाले पड़ चुके हैं और सरकार कह रही है कि मंहगाई के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं. सरकार को अपनी जम्मेदारियों से भागना नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, चीन के सामान का बहिष्कार करने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय ड्रग निवारण दिवस पर बोले DGP, प्रदेश में बढ़ रहा सिंथेटिक ड्रग्स का प्रचलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.