सुजानपुर: जिला के सुजानपुर में नगर परिषद की दुकानों के सबलेटिंग का गोरखधंधा जोरों पर है. दुकान के मालिक अपनी दुकानों को महंगे किराए पर चढ़ाकर सबलेट कर रहे हैं, जिससे नगर परिषद को हर साल लाखों रुपए का चूना लग रहा है.
स्थानीय लोगों ने भी इस बारे में प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस गोरखधंधे में रेहड़ी धारक भी शामिल हैं.जानकारी के मुताबिक नगर परिषद सुजानपुर की सुजानपुर बाजार में लगभग 100 दुकानें हैं. नगर परिषद के रेहड़ी फड़ी मालिकों से 400 से 500 रुपये मासिक किराया वसूलता है, लेकिन इन मालिकों ने नगर परिषद की दुकानों को आगे किसी दूसरे व्यक्ति को महंगे किराए पर दे रखा है.
इस बारे में नगर परिषद अधिकारी सुजानपुर संजय कुमार ने कहा कि इस तरह की शिकायतें मिली हैं नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.