भोरंज/हमीरपुर: राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याक्षी डॉ. रमेश डोगरा ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नितियों के कारण आम नागरिक बेहद परेशान है.
प्रदेश में गरीब परिवारों को बिजली के मीटर लगाना भी मुश्किल कर दिया है. वहीं, बिजली की दरों में वृद्धि करके गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ डाला है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कंज्याण दौरे के बारे में कहा कि सत्तासीन दल के नेता उद्घाटन व शिलान्यास करते हैं, यह कोई नया कार्य नहीं हैं.
उन्होंने कहा के मेवा, बमसन, लगवाल्त्ती पेयजल योजना कांग्रेस सरकार की देन है. इस योजना का वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सही संचालन नहीं हो रहा है. आये दिन भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकाघाट व भोरंज विधानसभा क्षेत्र में बहने वाली सीर खड्ड की चैनेलाइजेशन की बार-बार घोषणा करके लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है, जबकि धरातल पर अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है.
डॉ. डोगरा ने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं के मूल्यों में हर रोज वृद्धि हो रही है, लेकिन प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान देने की बजाए मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सीमेंट के रेट पंजाब राज्य के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश में काफी अंतर है, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर सीमेंट कंपनियों से रेट कम नहीं करवा सकें.
मुख्यमंत्री जाहू में बनाए हवाई अड्डा
राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रमेश डोगरा ने कहा कि मुख्यमंत्री बल्ह क्षेत्र की उपजाऊ भूमि को बर्बाद करने में लगे हुए हैं, जबकि वहां के किसान हवाई अड्डा बनाने का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जाहू में हवाई अड्डा बनाने से मुख्यमंत्री पीछे क्यों हट रहे हैं. यह स्थान सबसे उपयुक्त है.
भोरंज में कांग्रेस पार्टी होगी मजबूत
डॉ. डोगरा ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही गांवों का दौरा करके लोगों व किसानों की समस्याओं को सुना जाएगा. साथ ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व नितियों से लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान युवाओं व बुर्जुगों को कांग्रेस विचारधारा से जोड़ कर पार्टी में शामिल करने का अभियान शुरू किया जाएगा.