ETV Bharat / city

हमीरपुर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, विधायक नरेंद्र ठाकुर ने विजेताओं को किया पुरस्कृत - राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता हमीरपुर

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने बुधवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर लड़के और लड़कियों के दो-दो आयु वर्गों के लिए राज्य स्तरीय लंबी एवं मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक (Running competition organized in Hamirpur) नरेंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर विधायक ने दोनों स्पर्धाओं में पहले तीन स्थानों पर आने वाले धावक-धाविकाओं को 15 हजार, 10 हजार और 8 हजार रुपए के पुरस्कार भी वितरित किए.

Running competition in Hamirpu
हमीरपुर में दौड़ प्रतियोगिता
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 4:24 PM IST

हमीरपुर: युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने बुधवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर (Anu Synthetic Track Hamirpur) लड़के और लड़कियों के दो-दो आयु वर्गों के लिए राज्य स्तरीय लंबी एवं मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में (Running competition organized in Hamirpur) उपस्थित रहे.

इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि खेलों से बच्चों और युवाओं का व्यक्तित्व निखरता है साथ ही वे जीवन की हर चुनौती से निपटने के लिए सक्षम हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि खेलों के (State level Running competition Hamirpur) कारण युवा शारीरिक रूप से ही फिट नहीं होते, बल्कि उनमें कई महत्वपूर्ण गुण भी विकसित होते हैं. खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत की अपील करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वे खेलों को एक कैरियर के रूप में भी अपनाकर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं.

इस अवसर पर विधायक ने दोनों (MLA Hamirpur Narendra Thakur) स्पर्धाओं में पहले तीन स्थानों पर आने वाले धावक-धाविकाओं को 15 हजार, 10 हजार और 8 हजार रुपए के पुरस्कार भी वितरित किए. बता दें कि 13-15 वर्ष के आयु वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में हमीरपुर के आदित्य पठानिया ने पहला, सिरमौर के साहिल गुप्ता ने दूसरा, सोलन के दिनेश यादव ने तीसरा, सिरमौर के कमल ने चौथा और चंबा के जतिन ठाकुर ने पांचवां स्थान हासिल किया.

वहीं, लड़कियों के वर्ग में शिमला की मैवेई ने प्रथम, कांगड़ा की पलक ठाकुर ने द्वितीय, चंबा की तनिष्का तृतीय, हमीरपुर की ऋतिका चतुर्थ और ऊना की वंशिका ने पांचवां स्थान पाया. जबकि 16-19 आयु वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में मंडी के रोहित और राहुल ने पहले दो स्थान झटके.

इसके अलावा कांगड़ा के अभय कपूर तीसरे, ऊना के कर्ण चौथे और चंबा के मोहम्मद अयूब पांचवें नंबर पर रहे. वहीं, लड़कियों के वर्ग में हमीरपुर की शिवाली, ऋचा शर्मा और राशि ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा किया, जबकि मंडी की आस्था और शिया चौथे व पांचवें स्थानों पर रहीं.

ये भी पढ़ें: ONLINE RTI PORTAL IN HIMACHAL: ऑनलाइन RTI पोर्टल शुरू करने वाला देश का चौथा राज्य बना हिमाचल

हमीरपुर: युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने बुधवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर (Anu Synthetic Track Hamirpur) लड़के और लड़कियों के दो-दो आयु वर्गों के लिए राज्य स्तरीय लंबी एवं मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में (Running competition organized in Hamirpur) उपस्थित रहे.

इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि खेलों से बच्चों और युवाओं का व्यक्तित्व निखरता है साथ ही वे जीवन की हर चुनौती से निपटने के लिए सक्षम हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि खेलों के (State level Running competition Hamirpur) कारण युवा शारीरिक रूप से ही फिट नहीं होते, बल्कि उनमें कई महत्वपूर्ण गुण भी विकसित होते हैं. खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत की अपील करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वे खेलों को एक कैरियर के रूप में भी अपनाकर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं.

इस अवसर पर विधायक ने दोनों (MLA Hamirpur Narendra Thakur) स्पर्धाओं में पहले तीन स्थानों पर आने वाले धावक-धाविकाओं को 15 हजार, 10 हजार और 8 हजार रुपए के पुरस्कार भी वितरित किए. बता दें कि 13-15 वर्ष के आयु वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में हमीरपुर के आदित्य पठानिया ने पहला, सिरमौर के साहिल गुप्ता ने दूसरा, सोलन के दिनेश यादव ने तीसरा, सिरमौर के कमल ने चौथा और चंबा के जतिन ठाकुर ने पांचवां स्थान हासिल किया.

वहीं, लड़कियों के वर्ग में शिमला की मैवेई ने प्रथम, कांगड़ा की पलक ठाकुर ने द्वितीय, चंबा की तनिष्का तृतीय, हमीरपुर की ऋतिका चतुर्थ और ऊना की वंशिका ने पांचवां स्थान पाया. जबकि 16-19 आयु वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में मंडी के रोहित और राहुल ने पहले दो स्थान झटके.

इसके अलावा कांगड़ा के अभय कपूर तीसरे, ऊना के कर्ण चौथे और चंबा के मोहम्मद अयूब पांचवें नंबर पर रहे. वहीं, लड़कियों के वर्ग में हमीरपुर की शिवाली, ऋचा शर्मा और राशि ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा किया, जबकि मंडी की आस्था और शिया चौथे व पांचवें स्थानों पर रहीं.

ये भी पढ़ें: ONLINE RTI PORTAL IN HIMACHAL: ऑनलाइन RTI पोर्टल शुरू करने वाला देश का चौथा राज्य बना हिमाचल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.