ETV Bharat / city

हार के खौफ से नहीं करवा रही थी बीजेपी प्रदेश में उपचुनाव, अब जनता देगी जवाब: राजेंद्र राणा - sujanpur latest news

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा भाजपा चुनाव में जाने से बच रही थी,लेकिन अब कुछ दिनों में सब कुछ साफ हो जाएगा. भाजपा भले ही फर्जी डिग्री कांड की जांच नहीं कराए, लेकिन कांग्रेस सत्ता में आने के बाद जरूर जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने का काम करेगी.

बीजेपी की मनमानियों का उपचुनाव में जनता देगी करारा जबाब
बीजेपी की मनमानियों का उपचुनाव में जनता देगी करारा जबाब
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 8:42 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में उपचुनावों की घोषणा के बाद राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि आखिर अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ ही गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ प्रदेश की जनता बार-बार उपचुनावों की लगातार मांग कर रही थी,लेकिन बीजेपी सरकार लगातार चुनाव से भाग रही थी. राजेंद्र राणा सुजानपुर की ग्राम पंचायत ख्याह लोहाखरियां में जन समस्या समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अधिकारी बता रहे हैं कि सुजानपुर में उन्हें काम रोकने का भारी दबाव बनााया गया है.

राजेंद्र राणा ने तंज कसते हुए कहा कि काम करने के लिए तो दबाव सुना था, लेकिन काम रोकने के लिए पहली बार सुना, लेकिन आधा दवाब उपचुनावों में खत्म हो जाएगा. राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री कांड को लेकर भी अब उपचुनाव में जनता बीजेपी से जवाब मांगेगी कि 2000 करोड़ से ज्यादा के घोटाले की जांच बीजेपी क्यों नहीं करवा पाई. ऐसा कौन है जो इस जांच को होने नहीं दे रहा.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री कांड में प्रदेश के हजारों छात्रों का भविष्य खराब हुआ. बीजेपी सरकार इस जांच को नहीं कर रही, लेकिन कांग्रेस सत्ता में आने के बाद जांच जरूर करेगी. राणा ने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुजानपुर से लगातार दूरी बनाकर रखी हुई है. यहां विकास को जानबूझकर रोका जा रहा, लेकिन लोग सब समझते है. इस अवसर पर राणा ने भडु गांव में रास्ता निर्माण के लिए 60 हजार रुपए देने की घोषणा की, जबकि सामुदायिक भवन निर्माण के कार्य को पूरा करने के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें : हिमाचल के आठ जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू, मतदान के समय प्रत्येक मतदाता को मिलेंगे Disposable Gloves

हमीरपुर: प्रदेश में उपचुनावों की घोषणा के बाद राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि आखिर अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ ही गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ प्रदेश की जनता बार-बार उपचुनावों की लगातार मांग कर रही थी,लेकिन बीजेपी सरकार लगातार चुनाव से भाग रही थी. राजेंद्र राणा सुजानपुर की ग्राम पंचायत ख्याह लोहाखरियां में जन समस्या समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अधिकारी बता रहे हैं कि सुजानपुर में उन्हें काम रोकने का भारी दबाव बनााया गया है.

राजेंद्र राणा ने तंज कसते हुए कहा कि काम करने के लिए तो दबाव सुना था, लेकिन काम रोकने के लिए पहली बार सुना, लेकिन आधा दवाब उपचुनावों में खत्म हो जाएगा. राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री कांड को लेकर भी अब उपचुनाव में जनता बीजेपी से जवाब मांगेगी कि 2000 करोड़ से ज्यादा के घोटाले की जांच बीजेपी क्यों नहीं करवा पाई. ऐसा कौन है जो इस जांच को होने नहीं दे रहा.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री कांड में प्रदेश के हजारों छात्रों का भविष्य खराब हुआ. बीजेपी सरकार इस जांच को नहीं कर रही, लेकिन कांग्रेस सत्ता में आने के बाद जांच जरूर करेगी. राणा ने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुजानपुर से लगातार दूरी बनाकर रखी हुई है. यहां विकास को जानबूझकर रोका जा रहा, लेकिन लोग सब समझते है. इस अवसर पर राणा ने भडु गांव में रास्ता निर्माण के लिए 60 हजार रुपए देने की घोषणा की, जबकि सामुदायिक भवन निर्माण के कार्य को पूरा करने के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें : हिमाचल के आठ जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू, मतदान के समय प्रत्येक मतदाता को मिलेंगे Disposable Gloves

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.