बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर में दिवाली के समय फूड सेफ्टी विभाग द्वारा भरे गए सैंपल फेल हो गया. दिवाली पर लिए गए मिठाइयों के सैंपलों में से चार की रिपोर्ट आ गई है. इनमें से रसगुल्ले का सैंपल फेल हो गया है, जबकि तीन अन्य सैंपल सही है.
बता दें कि रसगुल्ले में संबंधित दुकानदार ने मिठाई में रंग का प्रयोग किया था जो निषेध है और सेहत के लिए हानिकारक है. इस कारण विभाग ने संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी कर दिया है. इस संबंध में विभाग न्यायालय में भी मामले को उठाएगा और दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा रविवार सुबह विभाग की टीम ने हमीरपुर में दूध और पनीर के सैंपल भरे हैं और एक सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है.
बता दें कि बाहर से आने वाले दूध और पनीर की शिकायत पर विभागीय टीम ने सुबह दुकानों में जाकर दूध के चार और पनीर का एक सैंपल लिया है. दरअसल पिछले हफ्ते ही विभाग की मोबाइल वैन में जांचे गए लोकल दूध में यूरिया निकला था. इससे अब जिला के लोग लोकल दूध पीने से भी कतरा रहे हैं और बाहरी दूध की भी जांच करवाने के लिए विभाग से शिकायत भी कर रहे हैं.
विभाग ने पांचों सैंपलों को जांच के लिए लैब भेज दिया है. लैब से रिपोर्ट आएगी विभाग जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. असिस्टेंट कमिश्नर फूड एंड सेफटी हमीरपुर अरुण चौहान का कहना है कि रसगुल्ले का सैंपल फेल होने के बाद संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी किया गया है. इस मामले को विभाग कोर्ट में उठाएगा.
ये भी पढ़ें: मनाली वामतट और रोहतांग मार्ग को मनाली शहर से जोड़ने वाले पुल की हालत खस्ता, लोग परेशान