ETV Bharat / city

मिस्टर हिमाचल बॉडी बिल्डिंग में छाए हमीरपुर के रोहित, सिल्वर मेडल झटका - हमीरपुर के रोहित

वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (world fitness federation) की ओर से कुल्लू जिला (Kullu District) में आयोजित की गई मिस्टर हिमाचल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हमीरपुर (Hamirpur) के रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. रोहित ने यह खिताब 75 से 80 किलोग्राम के वर्ग में अपने नाम किया है. यह प्रतियोगिता जिला कुल्लू में आयोजित हुई थी. रोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, भाई और डाइटिशियन व मेंटर को दिया है.

Rohit Sharma won silver medal in Mr. Himachal body building competition
मिस्टर हिमाचल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रोहित शर्मा ने झटका सिल्वर मेडल
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 7:53 PM IST

हमीरपुर: वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन की (world fitness federation) ओर से कुल्लू जिला में आयोजित (Kullu District) की गई मिस्टर हिमाचल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (Mr Himachal Body Building) में हमीरपुर के (Hamirpur) रोहित शर्मा उर्फ (Hamirpur) हैपी ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. रोहित ने यह खिताब 75 से 80 किलोग्राम के वर्ग में अपने नाम किया है. यह प्रतियोगिता जिला कुल्लू में आयोजित हुई. वहीं, जिला मंडी में आयोजित ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (body building competition) में रोहित ने प्रदेश भर में ओपन बॉडी बिलि्ंडग में चौथा स्थान हासिल किया है.

राज्य स्तर पर हमीरपुर जिला का नाम से चमकाने के बाद हमीरपुर पहुंचे रोहित शर्मा का प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने उनका स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया. बता दें कि आशीष शर्मा ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में तैयारी करने के लिए रोहित की मदद की थी. रोहित पांच बार जूडो स्टेट चैंपियन (Judo state champion), छह बार अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता, पांच बार सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं. इसके अलावा दो बार हिमाचल केसरी, दो बार हिमाचल कुमार और हमीरपुर कुमार भी रहे हैं. रोहित जिला हमीरपुर के लंबलू कस्बा के साथ लगते डबरेड़ा गांव के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें: 28 महाविद्यालयों में शुरू होगा Add On Program, इन 7 जिलों में खुलेंगे Model करियर सेंटर

हमीरपुर पहुंचकर रोहित शर्मा ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की तैयारी के लिए वह हर दिन जिम में रोजाना चार से पांच घंटे मेहनत करते थे. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, भाई और डाइटिशियन व मेंटर को दिया है. साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में तैयारी के लिए वित्तीय सहायता करने व स्पॉन्सरशिप (sponsorship) देने के लिए आशीष शर्मा का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि आगे भी वह विभिन्न प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन को बेहतर करते हुए मिस्टर हिमाचल बनाना चाहेंगे.

उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों के प्रति अपना ध्यान देने का आहवान किया. वहीं, प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने कहा कि कोरोना की वजह से प्रदेश में बड़े स्तर पर कुश्ती मेले भी आयोजित नहीं हो रहे हैं. ऐसे में रोहित समेत कई युवाओं को परेशानी पेश आ रही थी. उन्होंने मुश्किल हालात में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला का नाम चमकाया है, इसके लिए वह उन्हें बधाई देते हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना रा महात्मा गांधी पर निशाणा, केहा: दूजा गाल आगे करने ते आजादी नी 'भीख' मिलां ई

हमीरपुर: वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन की (world fitness federation) ओर से कुल्लू जिला में आयोजित (Kullu District) की गई मिस्टर हिमाचल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (Mr Himachal Body Building) में हमीरपुर के (Hamirpur) रोहित शर्मा उर्फ (Hamirpur) हैपी ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. रोहित ने यह खिताब 75 से 80 किलोग्राम के वर्ग में अपने नाम किया है. यह प्रतियोगिता जिला कुल्लू में आयोजित हुई. वहीं, जिला मंडी में आयोजित ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (body building competition) में रोहित ने प्रदेश भर में ओपन बॉडी बिलि्ंडग में चौथा स्थान हासिल किया है.

राज्य स्तर पर हमीरपुर जिला का नाम से चमकाने के बाद हमीरपुर पहुंचे रोहित शर्मा का प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने उनका स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया. बता दें कि आशीष शर्मा ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में तैयारी करने के लिए रोहित की मदद की थी. रोहित पांच बार जूडो स्टेट चैंपियन (Judo state champion), छह बार अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता, पांच बार सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं. इसके अलावा दो बार हिमाचल केसरी, दो बार हिमाचल कुमार और हमीरपुर कुमार भी रहे हैं. रोहित जिला हमीरपुर के लंबलू कस्बा के साथ लगते डबरेड़ा गांव के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें: 28 महाविद्यालयों में शुरू होगा Add On Program, इन 7 जिलों में खुलेंगे Model करियर सेंटर

हमीरपुर पहुंचकर रोहित शर्मा ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की तैयारी के लिए वह हर दिन जिम में रोजाना चार से पांच घंटे मेहनत करते थे. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, भाई और डाइटिशियन व मेंटर को दिया है. साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में तैयारी के लिए वित्तीय सहायता करने व स्पॉन्सरशिप (sponsorship) देने के लिए आशीष शर्मा का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि आगे भी वह विभिन्न प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन को बेहतर करते हुए मिस्टर हिमाचल बनाना चाहेंगे.

उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों के प्रति अपना ध्यान देने का आहवान किया. वहीं, प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने कहा कि कोरोना की वजह से प्रदेश में बड़े स्तर पर कुश्ती मेले भी आयोजित नहीं हो रहे हैं. ऐसे में रोहित समेत कई युवाओं को परेशानी पेश आ रही थी. उन्होंने मुश्किल हालात में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला का नाम चमकाया है, इसके लिए वह उन्हें बधाई देते हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना रा महात्मा गांधी पर निशाणा, केहा: दूजा गाल आगे करने ते आजादी नी 'भीख' मिलां ई

Last Updated : Nov 17, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.