हमीरपुर: जिला के उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले सलोनी में एक टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार सलोनी से दियोटसिद्ध चौक पर एक स्कूटी को टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में होशियार सिंह निवासी बटरान तहसील नादौन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.