हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन उपमंडल क्षेत्र में गुरुवार को हुए एक सड़क दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में एक स्कूटर चालक ओवरस्पीड होकर ओवरटेक करता हुआ दिखाई दे रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि ओवरटेक के दौरान ही युवक का स्कूटर सामने से आ रही एक टिप्पर से टकरा जाता है. टक्कर के बाद स्कूटर चालक हवा में उछलता है और सड़क पर गिर जाता है. वहीं, बताया जा रहा है कि स्कूटर चालक शराब के नशे में धुत था.
मिली जानकारी के अनुसार लोकल महिला मंडल प्रधान संतोष कुमारी ने घटना के बाद स्कूटर चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ के 32 सेक्टर में स्कूटर चालक का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवक की हालत में सुधार है और मामले की छानबीन की जा रही है.