हमीरपुरः एचआरटीसी हमीरपुर ने शहर में सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है. पिछले 1 सप्ताह से शहर में अब एक बार राइड विद प्राइड इलेक्ट्रिक टैक्सी दौड़ने लगी है.
एचआरटीसी ने इसका किराया पहले जैसा ही रखा है. जहां एक और निजी बसों के किराए आसमान छू रहे हैं. वहीं, राइड विद प्राइड टैक्सी का किराया लोगों को राहत दे रहा है. यही कारण है कि लोग इसमें सफर करने को तवज्जों दे रहे हैं. यात्री पहले की तरह ही टैक्सी में सफर करने में रुचि दिखा रहे हैं.
वहीं, हमीरपुर कॉलेज की छात्रा प्रियंका कुमारी का कहना है कि टैक्सी के शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिली है. पहले आने जाने में दिक्कत पेश आ रही थी, लेकिन टैक्सी के शुरू होने से उनको कॉलेज पहुंचने में आसानी हो रही है.
इस दौरान बस अड्डा प्रभारी हमीरपुर देवराज ने कहा कि टैक्सी का किराया पहले की तरह ही रखा गया है. इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. 10 रुपये प्रति सवारी किराया लिया गया है. इसके अलावा यदि कोई पूरी टैक्सी को हॉयर करता है तो 70 रुपये किराया है.
आपको बता दें कि एचआरटीसी की इस सुविधा से कॉलेज छात्रों को भी काफी लाभ मिल रहा है. इसके अलावा डीसी कार्यालय और मेडिकल कॉलेज समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों को भी कम किराए में सफर का लाभ मिल रहा है. फिलहाल शहर में एचआरटीसी के माध्यम से दो टैक्सी चलाई जा रही है. यह टैक्सी सुबह 9:00 बजे से 5:30 बजे तक चलती