हमीरपुरः जिला हमीरपुर के टौणीदेवी ब्लॉक के तहत राजकीय माध्यमिक स्कूल बारी का भवन करीब 5 सालों से बंद पड़ा है. बच्चों की कम संख्या होने के कारण स्कूल को 5 साल पहले बंद कर दिया गया था. इसके बाद अब यह भवन जर्जर हो रहा है. स्कूल के पांच से छह कमरे इस्तेमाल न किए जाने के कारण खंडहर होते जा रहे हैं.
हालात यह है कि स्कूल में रखा फर्नीचर भी लगभग बेकार हो गया है. स्थानीय लोग इस सरकारी स्कूल में सरकारी कार्यालय चलाने की मांग कर रहे हैं, ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके. जिला शिकायत निवारण समिति की सदस्य अर्चना चौहान का कहना है कि 3 साल पहले जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में इस मामले को उठाया था, लेकिन इसका कोई हल नहीं हुआ अब केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष इस मामले को रखा गया है और स्कूल भवन को किसी अन्य सरकारी इस्तेमाल के लिए लाए जाने की मांग उठाई गई है.
आपको बता दें कि जिला में कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं जो विद्यार्थियों के कम संख्या के चलते बंद कर दिए गए हैं, लेकिन वर्तमान समय में उनका कोई भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है. दिन प्रतिदिन यह भवन खंडहर होते जा रहे हैं. यदि इन भवनों में कोई अन्य सरकारी कार्यालय चलाए जाते हैं तो स्थानीय लोगों को इससे सुविधा मिलेगी. लंबे समय से कई जगहों पर खाली पड़े इन भवनों के इस्तेमाल के लिए लोग मांग उठा रहे हैं, लेकिन इस पर विभाग कोई गौर नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें- गौशाला में लगी आग बुझाने गई महिला झुलसी, IGMC शिमला रेफर
ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बर्न यूनिट निर्माण में सरकारी धन के दुरुपयोग, रिपोर्ट में खुलासा