ETV Bharat / city

5 सालों से बंद पड़ा सरकारी स्कूल बारी का भवन, बिना इस्तेमाल के बनता जा रहा खंडहर

हमीरपुर के टौणीदेवी ब्लॉक में बंद पड़ा राजकीय माध्यमिक स्कूल बारी का भवन इस्तेमाल न किए जाने के कारण खंडहर बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार से इस भवन को लोगों के सुविधा के लिए उपयोग में लाने की मांग उठाई है. स्थानीय लोग इस सरकारी स्कूल में सरकारी कार्यालय चलाने की मांग कर रहे हैं.

hamirpur school closed newshamirpur school closed news
hamirpur school closed newshamirpur school closed news
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:40 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के टौणीदेवी ब्लॉक के तहत राजकीय माध्यमिक स्कूल बारी का भवन करीब 5 सालों से बंद पड़ा है. बच्चों की कम संख्या होने के कारण स्कूल को 5 साल पहले बंद कर दिया गया था. इसके बाद अब यह भवन जर्जर हो रहा है. स्कूल के पांच से छह कमरे इस्तेमाल न किए जाने के कारण खंडहर होते जा रहे हैं.

हालात यह है कि स्कूल में रखा फर्नीचर भी लगभग बेकार हो गया है. स्थानीय लोग इस सरकारी स्कूल में सरकारी कार्यालय चलाने की मांग कर रहे हैं, ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके. जिला शिकायत निवारण समिति की सदस्य अर्चना चौहान का कहना है कि 3 साल पहले जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में इस मामले को उठाया था, लेकिन इसका कोई हल नहीं हुआ अब केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष इस मामले को रखा गया है और स्कूल भवन को किसी अन्य सरकारी इस्तेमाल के लिए लाए जाने की मांग उठाई गई है.

वीडियो.

आपको बता दें कि जिला में कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं जो विद्यार्थियों के कम संख्या के चलते बंद कर दिए गए हैं, लेकिन वर्तमान समय में उनका कोई भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है. दिन प्रतिदिन यह भवन खंडहर होते जा रहे हैं. यदि इन भवनों में कोई अन्य सरकारी कार्यालय चलाए जाते हैं तो स्थानीय लोगों को इससे सुविधा मिलेगी. लंबे समय से कई जगहों पर खाली पड़े इन भवनों के इस्तेमाल के लिए लोग मांग उठा रहे हैं, लेकिन इस पर विभाग कोई गौर नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें- गौशाला में लगी आग बुझाने गई महिला झुलसी, IGMC शिमला रेफर

ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बर्न यूनिट निर्माण में सरकारी धन के दुरुपयोग, रिपोर्ट में खुलासा

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के टौणीदेवी ब्लॉक के तहत राजकीय माध्यमिक स्कूल बारी का भवन करीब 5 सालों से बंद पड़ा है. बच्चों की कम संख्या होने के कारण स्कूल को 5 साल पहले बंद कर दिया गया था. इसके बाद अब यह भवन जर्जर हो रहा है. स्कूल के पांच से छह कमरे इस्तेमाल न किए जाने के कारण खंडहर होते जा रहे हैं.

हालात यह है कि स्कूल में रखा फर्नीचर भी लगभग बेकार हो गया है. स्थानीय लोग इस सरकारी स्कूल में सरकारी कार्यालय चलाने की मांग कर रहे हैं, ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके. जिला शिकायत निवारण समिति की सदस्य अर्चना चौहान का कहना है कि 3 साल पहले जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में इस मामले को उठाया था, लेकिन इसका कोई हल नहीं हुआ अब केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष इस मामले को रखा गया है और स्कूल भवन को किसी अन्य सरकारी इस्तेमाल के लिए लाए जाने की मांग उठाई गई है.

वीडियो.

आपको बता दें कि जिला में कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं जो विद्यार्थियों के कम संख्या के चलते बंद कर दिए गए हैं, लेकिन वर्तमान समय में उनका कोई भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है. दिन प्रतिदिन यह भवन खंडहर होते जा रहे हैं. यदि इन भवनों में कोई अन्य सरकारी कार्यालय चलाए जाते हैं तो स्थानीय लोगों को इससे सुविधा मिलेगी. लंबे समय से कई जगहों पर खाली पड़े इन भवनों के इस्तेमाल के लिए लोग मांग उठा रहे हैं, लेकिन इस पर विभाग कोई गौर नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें- गौशाला में लगी आग बुझाने गई महिला झुलसी, IGMC शिमला रेफर

ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बर्न यूनिट निर्माण में सरकारी धन के दुरुपयोग, रिपोर्ट में खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.