हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की गठजोड़ का सिलसिला लगातार जारी है. यहां पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जोड़-तोड़ के दावे चुनावी साल में अब चरम पर हैं. ताजे सियासी घटनाक्रम में भाजपा मंडल सुजानपुर की तरफ से अब 30 कांग्रेसी परिवारों को भाजपा में शामिल करने का दावा किया गया है.
भाजपा मंडल सुजानपुर की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में दर्जनों लोगों के साथ भाजपा में शामिल होने वाली पंचायत प्रधान ख्याह लोहाखरिया रीना देवी ने कांग्रेस पर अनुसूचित जाति के परिवारों की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं.
महिला प्रधान का कहना है कि कांग्रेस एवं विशेष रूप से सुजानपुर के विधायक एससी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हैं और केवल राजनीति करके इस समुदाय को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार को करीब 30 कांग्रेस परिवारों ने भाजपा में शामिल होते ही सुजानपुर विधायक पर हमला बोला है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान समीरपुर में पहुंचकर तमाम कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. अपने गले में भाजपा के पटके डाले. इतना ही नहीं पार्टी में शामिल होने वाले इन लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से आगामी विधानसभा चुनाव को लड़ने की भी मांग की.
तमाम कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री निवास स्थान में पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा में अपने समर्थकों के साथ शामिल होने वाली महिला प्रधान का कहना है कि अनुसूचित जाति के लोगों को कांग्रेस पार्टी सोचती है कि यह कांग्रेस का वोट बैंक है इसे किस तरह इस्तेमाल किया जाए. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उनके निवास स्थान पहुंचे तमाम कार्यकर्ताओं का जहां स्वागत किया और भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने पर बधाई दी.
उन्होंने कहा कि पटके पहनाना उनकी राजनीति नहीं लोगों के जनहित के काम हो सके इस राजनीति के उद्देश्य से वह अब तक राजनीति करते आए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल का कहना है कि वह किसी के काम आ सकूं ऐसा प्रयास लगातार करते हैं. इस मौके पर पंचायत प्रधान संजीव कुमार भाजपा मंडल सचिव प्रवीण ठाकुर एससी मोर्चा अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उप प्रधान रमेश चंद के साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- सुजान लोगों की नगरी में होली उत्सव का इतिहास 300 साल पुराना, जानें क्या है यहां की अनूठी परंपरा