हमीरपुर: सर्व कल्याणकारी संस्था (Sarv Kalyankari Sanstha) के तत्वधान में सुजानपुर के ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर (Murli Manohar Temple in Sujanpur) में राष्ट्र रक्षा यज्ञ का आयोजन 28 मई को किया जाएगा. मंदिर में संस्था के बैनर तले नारायण गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा. हिमाचल कांग्रेस से कार्यकारी अध्यक्ष एवं संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने यह जानकारी दी है. वह वीरवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में अमन चैन हो इसके लिए यह यज्ञ किया जा रहा है.
आगामी दिनों में प्रदेश में अन्य जगहों पर भी इस तरह के महायज्ञ (Yagya at Murli Manohar Temple in Sujanpur) संस्था के द्वारा किए जाएंगे. उन्होंने कहा महंगाई, महजब, जाति के भेदभाव को दूर करने के लिए इस महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब लोगों को कहीं भी न्याय ना मिले तो भगवान की शरण में लोग पहुंचते हैं. आज देश में अराजकता का माहौल बना है. लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. इन परेशानियों से निजात दिलाने के लिए इस महायज्ञ का आयोजन सुजानपुर में किया जा रहा है.
वहीं, हिमाचल कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा (Himachal Congress Working President Rajinder Rana) ने कहा कि चुनावी साल में हिमाचल में प्रधानमंत्री मोदी जश्न मनाने आ रहे हैं तो इसके पीछे कहीं ना कहीं राजनीतिक सोच है. 4 साल में केंद्र सरकार ने एक फूटी कौड़ी तक पैकेज के रूप में हिमाचल को नहीं दी है. हिमाचल के लोगों को उम्मीद थी कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में कार्य दोगुनी गति से होंगे, लेकिन प्रदेश कर्ज में डूब गया है और नौकरियां से लेकर फर्जी डिग्रियां तक बेची गई हैं.
चुनावों के दृष्टिगत अब भाजपा के नेताओं में हिमाचल आने की दौड़ लगी है. उप चुनावों में हार के कारण अब यह तय है कि आगामी चुनावों में भी कांग्रेस भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी और प्रदेश के सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र वाले कांगड़ा जिले में 1 सीट भी भाजपा की नहीं आएगी और प्रदेश भर में यह आंकड़ा दहाई से पार नहीं होगा. भाजपा के अपने ही सर्वे में यह आंकड़े सामने आए हैं. धूमल परिवार के समारोह में प्रदेश मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पारिवारिक समारोह में तो कोई भी आ सकता है लेकिन हमीरपुर जिले की अनदेखी हुई है यह सभी को मालूम है. हमीरपुर ही नहीं कांगड़ा और निचले हिमाचल के क्षेत्र के इस सरकार में बहुत अनदेखी हुई है.
ये भी पढे़ं: Maha Quiz Competition: जयराम अब चाहे जितने मर्जी राउंड करवा लें, उनका जाना अब तय: मुकेश अग्निहोत्री