सुजानपुर: मानसून सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न संख्या 3020 के तहत विधायक राजेंद्र राणा ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से पूछा कि सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 8 के नाले का चैनेलाइजेशन कब होगा. हर साल बरसात के कारण सैकड़ों घरों में इस नाले का पानी प्रवेश करता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि दो साल पहले इस नाले के पानी में दर्जनों वाहन बह गए थे और सैकड़ों घरों में पानी भर गया था, लेकिन राहत के नाम पर सत्तासीन भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि इतना समय बीत जाने के बावजूद भी नगर परिषद ने नाले के सुंदरीकरण व चैनेलाइजेशन के लिए कुछ नहीं किया है.
वहीं, सवाल के जवाब में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया है कि विधायक राणा ने सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर आठ के नाले के चैनेलाइजेशन को लेकर सवाल किया है. जिस पर संबंधित विभागों को नाले के चैनेलाइजेशन का पूरा प्रारूप बनाकर भेजने के लिए कहा गया है, ताकि इसके चैनेलाइजेशन के लिए बजट का प्रावधान किया जा सके.
विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि वार्ड नंबर आठ में नाले में बरसात का पानी लोगों के लिए आफत बना है. जिस पर सरकार व विभागीय मंत्री ने माना है कि शीघ्र इसके लिए बजट का प्रावधान करके निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके.
बता दें कि आज हिमाचल विधानसभा सत्र का आज पांचवां दिन है. इसी बीच पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में कोरोना से पहली मौत, 75 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम