ETV Bharat / city

गजब सरकारी व्यवस्था: जीते जी कुछ नहीं दिया मरने के बाद महिला के खाते में डाल दी पेंशन

हमीरपुर जिला में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें विभाग ने मरणोपरांत एक महिला के बैंक खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन डाल दी गई. जब तक महिला जीवित थी तब किसी और के बैंक खाते में पैसा जाता रहा

सरकारी व्यवस्था पर सवाल
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:52 PM IST

हमीरपुर: इसे गजब सरकारी व्यवस्था ही कहेंगे की एक महिला को जीते जी तो कुछ नहीं दिया लेकिन मरने के बाद विभाग ने हजारों रुपये की पेंशन खाते में डाल दी. हमीरपुर जिला में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें विभाग ने मरणोपरांत एक महिला के बैंक खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन डाल दी गई.

जब तक महिला जीवित थी तब किसी और के बैंक खाते में पैसा जाता रहा. मरणोपरांत राशि महिला के बैंक खाते में डाली गई है. मृतका महिला के बेटे की तफ्तीश के बाद यह मामला उजागर हुआ है. मरणोपरांत महिला के खाते में 3900 रुपये डाल दिए गए. जीवित रहते महिला के बैंक खाते में एक भी रुपये नहीं आया. मामला उपमंडल बड़सर की पंचायत दलचेहड़ा के गांव दलचेहड़ा का है.

सरकारी व्यवस्था पर सवाल

इस गांव की निवासी बंती देवी पत्नी ज्ञान चंद की सामाजिक सुरक्षा पेंशन किसी अन्य खाते में ही डाली जाती रही. बंती देवी की मृत्यु 16 नवंबर 2018 को हुई थी. अप्रैल 2018 से उसको वृद्धावस्था पेंशन मिलना शुरू हुआ. जब महिला अगस्त 2018 को तहसील कल्याण अधिकारी बड़सर के पास गई तो बताया गया कि अप्रैल 2018 से लेकर अक्टूबर 2018 तक पेंशन आपके खाते में डाल दी जाएगी.

16 नवंबर 2018 को बंती देवी की मृत्यु हो जाती है. जब क्रिया कर्म के बाद उसका बेटा कुलदीप चंद जनवरी 2019 में तहसील कल्याण अधिकारी बड़सर के पास जाता है तो उसे वहां पर पता चलता है कि अप्रैल 2018 से लेकर दिसंबर 2018 तक कुल 11700 रुपये डाले गए हैं. जब वह बैंक गया तो वहां पता चला कि उसकी मां के खाते में एक पैसा भी नहीं डाला गया. महिला का खाता कांगड़ा सहकारी बैंक चकमोह का था. इसी नंबर का खाता आंध्रप्रदेश के एसबीआई बैंक में किसी अन्य व्यक्ति का है, जिसमें राशि डाली गई है.

क्या कहते हैं जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा

जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा का कहना है कि मुझे इस बारे में आपके माध्यम से ही पता चला है. जल्द ही सारे मामले की छानबीन कर जीवित रहने पर जितनी पेंशन बंती देवी की बनती है वह इनके खाते में डाल दी जाएगी.

ये भी पढ़े: नगर निगम शिमला द्वारा बढ़ाए गए सीवरेज सेस के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी

हमीरपुर: इसे गजब सरकारी व्यवस्था ही कहेंगे की एक महिला को जीते जी तो कुछ नहीं दिया लेकिन मरने के बाद विभाग ने हजारों रुपये की पेंशन खाते में डाल दी. हमीरपुर जिला में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें विभाग ने मरणोपरांत एक महिला के बैंक खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन डाल दी गई.

जब तक महिला जीवित थी तब किसी और के बैंक खाते में पैसा जाता रहा. मरणोपरांत राशि महिला के बैंक खाते में डाली गई है. मृतका महिला के बेटे की तफ्तीश के बाद यह मामला उजागर हुआ है. मरणोपरांत महिला के खाते में 3900 रुपये डाल दिए गए. जीवित रहते महिला के बैंक खाते में एक भी रुपये नहीं आया. मामला उपमंडल बड़सर की पंचायत दलचेहड़ा के गांव दलचेहड़ा का है.

सरकारी व्यवस्था पर सवाल

इस गांव की निवासी बंती देवी पत्नी ज्ञान चंद की सामाजिक सुरक्षा पेंशन किसी अन्य खाते में ही डाली जाती रही. बंती देवी की मृत्यु 16 नवंबर 2018 को हुई थी. अप्रैल 2018 से उसको वृद्धावस्था पेंशन मिलना शुरू हुआ. जब महिला अगस्त 2018 को तहसील कल्याण अधिकारी बड़सर के पास गई तो बताया गया कि अप्रैल 2018 से लेकर अक्टूबर 2018 तक पेंशन आपके खाते में डाल दी जाएगी.

16 नवंबर 2018 को बंती देवी की मृत्यु हो जाती है. जब क्रिया कर्म के बाद उसका बेटा कुलदीप चंद जनवरी 2019 में तहसील कल्याण अधिकारी बड़सर के पास जाता है तो उसे वहां पर पता चलता है कि अप्रैल 2018 से लेकर दिसंबर 2018 तक कुल 11700 रुपये डाले गए हैं. जब वह बैंक गया तो वहां पता चला कि उसकी मां के खाते में एक पैसा भी नहीं डाला गया. महिला का खाता कांगड़ा सहकारी बैंक चकमोह का था. इसी नंबर का खाता आंध्रप्रदेश के एसबीआई बैंक में किसी अन्य व्यक्ति का है, जिसमें राशि डाली गई है.

क्या कहते हैं जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा

जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा का कहना है कि मुझे इस बारे में आपके माध्यम से ही पता चला है. जल्द ही सारे मामले की छानबीन कर जीवित रहने पर जितनी पेंशन बंती देवी की बनती है वह इनके खाते में डाल दी जाएगी.

ये भी पढ़े: नगर निगम शिमला द्वारा बढ़ाए गए सीवरेज सेस के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी

Intro:गजब सरकारी व्यवस्था: जीते जी कुछ नहीं दिया मरने के बाद महिला के खाते में डाल दी पेंशन
हमीरपुर.
इसे गजब सरकारी व्यवस्था ही कहेंगे की एक महिला को जीते जी तो कुछ नहीं दिया लेकिन मरने के बाद विभाग ने हजारों रुपए की पेंशन खाते में डाल दी.
हमीरपुर जिला में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें विभाग ने मरणोपरांत भी एक महिला के बैंक खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन डाल दी गई। जब तक जीवित थी तब किसी और के खाते में पैसा जाता रहा। मरणोपरांत राशि महिला के बैंक खाते में डाली गई है। मृतका महिला के बेटे की तफतीश के बाद यह मामला उजागर हुआ है। मरणोपरांत महिला के खाते में 3900 रुपए डाल दिए गए। जबकि जीवित रहते एक भी पैसा उनके बैंक अकाउंट में नहीं आया। यह पैसा आधं्रपदे्रश में किसी व्यक्ति के खाते में जाता रहा। मामला उपमंडल बड़सर की पंचायत दलचेहड़ा के गांव दलचेहड़ा में सामने आया है। इस गांव की निवासी बंती देवी पत्नी ज्ञान चंद की सामाजिक सुरक्षा पेंशन किसी अन्य खाते में ही डाली जाती रही। बंती देवी की मृत्यु 16 नम्बंर 2018 को हुई थी। अप्रैल 2018 से उसको वृदावस्था पेंशन मिलना शुरू हुई। जब महिला अगस्त 2018 को तहसील कल्याण अधिकारी बड़सर के पास गई तो बताया गया कि अप्रैल 2018 से लेकर अक्तूबर 2018 तक पेंशन आपके खाते में डाल दी जाएगी। सोलह नवंबर 2018 को बंती देवी की मृत्यु हो जाती है। जब किर्याकर्म के बाद उसका बेटा कुलदीप चंद जनवरी 2019 में तहसील कल्याण अधिकारी बड़सर के पास जाता है तो उसे वहां पर पता चलता है कि अप्रैल 2018 से लेकर दिसंबर 2018 तक कुल 11700 रुपए डाले गए हैं। जब वह बैंक गया तो वहां पता चला कि उसकी मां के खाते में एक पैसा भी नहीं डला। महिला का खाता नंबर नंबर कांगड़ा सहकारी बैंक चकमोह का था। इसी नंबर का खाता आंध्रप्रदेश के एसबीआई बैक में किसी अन्य व्यक्ति का है, जिसमें राशि डाल दी गई। जनवरी 2019 से मार्च 2019 तक 3900  पेंशन के रूप में मृत्यु के बाद बंती देवी के खाते में डाल दिया गया। शिकायतकर्ता उसके बेटे कुलदीप चंद का कहना है कि जब तक मेरी मां जीवित थी उसके खाते में जो भी पेंशन डलनी थी वो डाल दी जाए। मरने के बाद पेंशन खाते में डली है वो सरकारी खजाने में जमा होनी चाहिए।
क्या कहते हैं जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा
जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा का कहना है कि मुझे इस बारे में आपके माध्यम से ही पता चला है। जल्द ही सारे मामले की छानबीन कर जीवित रहने पर जितनी पेंशन बंती देवी की बनती है वह एक-दो दिन में इनके खाते में डाल दी जाएगी। मरने के बाद इनके खाते में डली पेंशन सरकारी खजाने में जमा करवा दी जाएगी।



Body:bbb


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.