हमीरपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में विश्व के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 134वीं जयंती (Srinivasa Ramanujan 134th birth anniversary) के अवसर पर राज्य स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी गणित (Mathematics seminar organized in Hamirpur) का सभी साइंस में क्या महत्व है का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक (dc hamirpur inaugurated Mathematics seminar) ने किया. जबकि नोट स्पीकर राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर के डॉ. एएस बन्याल रहे. इसके अलावा विशेष तौर पर यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डियागो की कंप्यूटर एंड साइंस विषय में मास्टर डिग्री कर रहीं आरुषि सहगल ने भी अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया.
राज्य स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, भूगोल, समाज शास्त्र, सार्वजनिक प्रशासन, कृषि, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान इत्यादि विषयों में गणित का क्या महत्व है इस पर प्रदेश के शोधार्थी, शिक्षाविद, इंजीनियर और डॉक्टरों ने अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए. राज्य स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी में छात्रों के लिए राज्य स्तरीय गणित ओलंपियाड और प्रश्रोतरी प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग (One Day Mathematics Seminar at Hamirpur) लिया. संगोष्ठी के संयोजक डॉ. एमएस मिश्रा, जीसी राणा, सह समन्वयक प्रो. राजेश कुमारए, सचिव डॉ. पूनम शर्मा, प्रो. पवन कुमार तथा डॉ. निर्मल सिंह रहे.
राज्य स्तरीय संगोष्ठी के संरक्षक कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल रहीं. उन्होंने बताया कि गणित का सभी साइंस में क्या महत्व है इसके ऊपर सभी ने अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए. प्रदेश भर के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इस संदर्भ में ऑनलाइन निमंत्रण पत्र भेजे गए थे. इसमें 15 से 20 महाविद्यालयों के करीब 60 से अधिक शिक्षक और छात्रों ने इस राज्य स्तरीय संगोष्ठी में भाग लिया है.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डियागो की कंप्यूटर एंड साइंस विषय में मास्टर डिग्री कर रहीं आरुषि सहगल ने कहा कि किसी भी बिमारी को देखने के लिए गणित का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है. गणित आज की टेस्टिंग के लिए बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है. अस्पतालों में कोविड को लेकर जो टेस्ट लिए जा रहे हैं वे भी गणित पर ही आधारित हैं. यही नहीं कोविड महामारी में लोग कैसे संक्रमण फैला सकते हैं, इसमें भी गणित का अहम रोल है.
ये भी पढ़ें: जोगिंदरनगर नगर प्रशासन का फेसबुक पेज लॉन्च, मिलेगी ये जानकारी