हमीरपुर: प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. वहीं, भाजपा भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. उपचुनावों को लेकर माहौल गरमा गया है. दोनों ही दल इन चुनावों को जीतने का दावा कर रहें हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी चारों सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है.
हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पार्टी उपचुनावों के लिए काफी पहले से ही तैयार बैठी थी और तीनों विधानसभा सीटों के अलावा मंडी लोकसभा चुनावों में भाजपा ही जीत दर्ज करेगी. धूमल ने कहा कि भाजपा हमेशा से विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती आई है और इस उनचुनाव में भी विकास के नाम पर ही पार्टी लोगों के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास में विश्वास रखती है और विकास के नाम पर ही जीतेगी. वहीं, कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य के कर्मचारियों को डराने धमकाने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया और कहा कि नौजवान जोश में बहुत कुछ कह जाते हैं.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी को बूथ स्तर पर लीड दिलाने के लिए कमर कस लें हर कार्यकर्ता: पृथ्वी सिंह नेगी