ETV Bharat / city

उपचुनाव में विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी भाजपा: प्रेम कुमार धूमल - Himachal Latest News

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal, former Chief Minister of Himachal Pradesh) ने प्रदेश में चार सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि, भाजपा हमेशा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती आई है और इस बार भी विकास के नाम पर ही पार्टी जीत दर्ज करेगी.

धूमल
उपचुनाव
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 10:54 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. वहीं, भाजपा भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. उपचुनावों को लेकर माहौल गरमा गया है. दोनों ही दल इन चुनावों को जीतने का दावा कर रहें हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी चारों सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है.

हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पार्टी उपचुनावों के लिए काफी पहले से ही तैयार बैठी थी और तीनों विधानसभा सीटों के अलावा मंडी लोकसभा चुनावों में भाजपा ही जीत दर्ज करेगी. धूमल ने कहा कि भाजपा हमेशा से विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती आई है और इस उनचुनाव में भी विकास के नाम पर ही पार्टी लोगों के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास में विश्वास रखती है और विकास के नाम पर ही जीतेगी. वहीं, कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य के कर्मचारियों को डराने धमकाने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया और कहा कि नौजवान जोश में बहुत कुछ कह जाते हैं.

वीडियो.
गौरतलब है कि, प्रदेश में उप चुनावों को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन भाजपा की तरफ से अभी तक नाम तय नहीं हो पाए हैं. मंडी लोकसभा में अधिक समस्या प्रत्याशी के चयन में आ रही है. यहां पर लगभग 5 प्रत्याशियों का नाम चर्चा में चल रहा है. वहीं, अगर कांग्रेस के बात की जाए तो यहां से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह का नाम तय हो गया है. अब देखना होगा की दोनों पार्टियों में से किसके दावे सही साबित होते हैं.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी को बूथ स्तर पर लीड दिलाने के लिए कमर कस लें हर कार्यकर्ता: पृथ्वी सिंह नेगी

हमीरपुर: प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. वहीं, भाजपा भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. उपचुनावों को लेकर माहौल गरमा गया है. दोनों ही दल इन चुनावों को जीतने का दावा कर रहें हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी चारों सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है.

हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पार्टी उपचुनावों के लिए काफी पहले से ही तैयार बैठी थी और तीनों विधानसभा सीटों के अलावा मंडी लोकसभा चुनावों में भाजपा ही जीत दर्ज करेगी. धूमल ने कहा कि भाजपा हमेशा से विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती आई है और इस उनचुनाव में भी विकास के नाम पर ही पार्टी लोगों के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास में विश्वास रखती है और विकास के नाम पर ही जीतेगी. वहीं, कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य के कर्मचारियों को डराने धमकाने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया और कहा कि नौजवान जोश में बहुत कुछ कह जाते हैं.

वीडियो.
गौरतलब है कि, प्रदेश में उप चुनावों को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन भाजपा की तरफ से अभी तक नाम तय नहीं हो पाए हैं. मंडी लोकसभा में अधिक समस्या प्रत्याशी के चयन में आ रही है. यहां पर लगभग 5 प्रत्याशियों का नाम चर्चा में चल रहा है. वहीं, अगर कांग्रेस के बात की जाए तो यहां से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह का नाम तय हो गया है. अब देखना होगा की दोनों पार्टियों में से किसके दावे सही साबित होते हैं.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी को बूथ स्तर पर लीड दिलाने के लिए कमर कस लें हर कार्यकर्ता: पृथ्वी सिंह नेगी

Last Updated : Oct 5, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.